महानगर में व्यापारी से छीने दो लाख

जब्बार हाट में खरीदारी करने धनबाद से पहुंचा था... कोलकाता : खरीददारी के सिलसिले में धनबाद से महानगर आये एक व्यापारी को अपनी बातों के जाल में फंसा कर तीन युवक उनके पास से दो लाख रुपये भरा बैग छीन कर भाग निकले. घटना पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच स्थित पहाड़पुर रोड में शनिवार को घटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 5:14 AM

जब्बार हाट में खरीदारी करने धनबाद से पहुंचा था

कोलकाता : खरीददारी के सिलसिले में धनबाद से महानगर आये एक व्यापारी को अपनी बातों के जाल में फंसा कर तीन युवक उनके पास से दो लाख रुपये भरा बैग छीन कर भाग निकले. घटना पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच स्थित पहाड़पुर रोड में शनिवार को घटी. पीड़ित व्यापारी का नाम पंकज कुमार (25) है.

वह झारखंड के धनबाद का रहने वाला है. घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत गार्डेनरीच थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित व्यापारी का बयान लेकर पुलिस तीनों बदमाशों का स्केच बना कर बदमाशों की तलाश में जुटी है. हालांकि घटना के 24 घंटे के अंदर किसी भा बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

क्या था मामला

पीड़ित व्यापारी पंकज कुमार ने बताया कि वह गारमेंट के धंधे से जुड़ा है. अक्सर धनबाद से महानगर के पोर्ट इलाके में जब्बार हाट से माल खरीदने आता है. शनिवार को भी वह बस से धनबाद से महानगर आया था. गार्डेनरीच के पहाड़पुर रोड से वह जब्बार हाट की तरफ जा रहा था. अचानक एक युवक से उसकी मुलाकात हुई वह भी जब्बार हाट की तरफ जाने की बात कह कर बातचीत करते हुए उसके साथ हाट की तरफ चलने लगा.

गिरोह के दूसरे युवक ने किया संपर्क

पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि कुछ दूर चलने के दौरान एक अन्य युवक उसके पास पहुंचा और 1.20 लाख रुपये सड़क पर कहीं गिरने की बात कही. पंकज व उसके साथ मौजूद युवक ने सड़क पर रुपये खोजने लगे पर रुपये नहीं मिलने पर दूसरा युवक उदास होकर सड़क पर गिरे रुपये को ढूंढता हुआ आगे निकल गया.

तीसरे युवक ने संपर्क कर दिया लालच

पंकज ने बताया कि कुछ दूर चलने पर तीसरा एक युवक उसके पास आया और एक लाख 20 हजार रुपये सड़क पर गिरा हुआ मिलने की बात कही. यह बात सुन कर तीनों उस उदास युवक की तलाश करने लगे, जिसके रुपये जमीन पर गिरे थे. काफी तलाश के बावजूद वह युवक नहीं मिला. पंकज ने बताया कि खरीददारी के लिए वह धनबाद से अपने बैग में दो लाख रुपये लेकर आया था. जिस युवक को रुपये सड़क पर मिला था उसने वह रुपये सिर्फ उसके साथ बांटने की बात कही और रुपये काउंटिंग की बात कह कर उसके बैग से दो लाख रुपये निकाल कर अलग रखकर उसका बैग खाली कर लिया. पंकज ने जैसे ही वह रुपये अपने बैग से निकाल कर अलग रखा तभी उसके साथ मौजूद दोनों युवक वह रुपये लेकर भाग निकले.

स्केच बना कर बदमाशों की हो रही तलाश

मामले पर डीसी (पोर्ट) वी सोलोमन निशा कुमार ने बताया कि दोनों युवकों का पीछा करने के बावजूद पकड़ में नहीं आने के बाद पीड़ित व्यापारी गार्डेनरीच थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित के बयान से यह साबित होता है कि उससे संपर्क करने वाला पहला दूसरा व तीसरा युवक एक ही गिरोह के सदस्य होंगे. पंकज के बयान के आधार पर बदमाशों का स्केच बनाकर पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है.