मोदी-ममता की मुलाकात कांग्रेस ने उठाये सवाल
कोलकाता. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात पर कांग्रेस ने सवाल उठाये गये हैं. कांग्रेस की ओर से इस मुलाकात को राजनीतिक करार दिया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि मुलाकात अगर विभिन्न परियोजनाअों के तहत बकाया पैसा हासिल करने के लिए थी तो वहां राज्य के […]
कोलकाता. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात पर कांग्रेस ने सवाल उठाये गये हैं. कांग्रेस की ओर से इस मुलाकात को राजनीतिक करार दिया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि मुलाकात अगर विभिन्न परियोजनाअों के तहत बकाया पैसा हासिल करने के लिए थी तो वहां राज्य के वित्त मंत्री को होना चाहिए था.
तृणमूल का यहां गुप्त मतलब है. दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद व अपनी पार्टी को बचाने के लिए ही पीएम के साथ यह मुलाकात की है.
माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि बकाया हासिल करने के मामले को गृह सचिव और वित्त सचिव देखते हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं करनी होती.