आमता : संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत

हावड़ा: एक महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति, सास एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार सुबह में महिला का शव जला हुआ मिला. मृतका का नाम प्रियंका हाजरा (22) था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आनंद हाजरा (ससुर), मंटू हाजरा (पति) व शिखा हाजरा (सास) है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:20 AM
हावड़ा: एक महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति, सास एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार सुबह में महिला का शव जला हुआ मिला. मृतका का नाम प्रियंका हाजरा (22) था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आनंद हाजरा (ससुर), मंटू हाजरा (पति) व शिखा हाजरा (सास) है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

यह घटना आमता थाना अंतर्गत बसंतपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, एक महीना पहले प्रियंका की शादी मंटू से हुई थी. प्रियंका के घरवालों का आरोप है कि शादी के समय उसके ससुरालवालों को 50 हजार रुपये दिये थे. शादी के बाद मंटू ने व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी. इनकार करने पर प्रियंका को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. सोमवार रात में पड़ोसियों ने प्रियंका की चीख सुनी थी. मंगलवार सुबह लोगों ने देखा कि उसके घर से धुंआ निकल रहा है.

खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी. मायकेवालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले गला दबा कर प्रियंका की हत्या की और बाद में शव को जला दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत सामने आयेगी.

Next Article

Exit mobile version