न्यू मार्केट के पार्किंग जोन पर अवैध कब्जा
कोलकाता: न्यू मार्केट महानगर के व्यस्त इलाकों में से एक है. यहां के पार्किंग जोन पर हॉकरों ने अवैध कब्जा जमा लिया है. फुटपाथ तक को नहीं छोड़ा है. इस कारण राहगीरों को आवागमन में दिक्कत होती है. जान जोखिम में डाल कर बीच सड़क पर चलना लोगों की मजबूरी है. पर्किंग जोन पर कब्जा […]
कोलकाता: न्यू मार्केट महानगर के व्यस्त इलाकों में से एक है. यहां के पार्किंग जोन पर हॉकरों ने अवैध कब्जा जमा लिया है. फुटपाथ तक को नहीं छोड़ा है. इस कारण राहगीरों को आवागमन में दिक्कत होती है. जान जोखिम में डाल कर बीच सड़क पर चलना लोगों की मजबूरी है. पर्किंग जोन पर कब्जा के चलते वाहन खड़े करने में काफी दिक्कत होती है. न्यू मार्केट इलाके में करीब 465 पार्किंग जोन हैं, जो जवाहरलाल नेहरू से लेकर मारकस स्ट्रीट समेत अन्य इलाकों में स्थित हैं. कोलकाता नगर निगम ने इन पार्किंग जोन को अनुमति दी है, लेकिन इनका हाल बदहाल है. अधिकतर जगहों पर हॉकरों ने कब्जा कर रखा है. इस कारण इन पार्किंग जोन में गाड़ियां नहीं दिखती हैं.
बिकती है हॉकरों के बैठने की जगह : एक व्यक्ति का कहना है कि न्यू मार्केट सहित आसपास के इलाकों में हॉकरों के बैठने की जगह बेची जाती है. जिस जगह पर हॉकर बैठते हैं, उस पर उनका हक माना जाता है. वे अपनी जगह की बिक्री भी करते हैं. इलाके की व्यस्तता के अनुरूप उस जगह का भाव तय होता है. इसके मालिकाना का हस्तांतरण भी होता है.
व्यवसायियों ने मेयर को बतायी समस्या : न्यू मार्केट के ज्वाइंट ट्रेडर्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने हॉकरों द्वारा किया गया अवैध कब्जा और पार्किंग की समस्या को लेकर कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के साथ बैठक की. बैठक में मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार समेत फेडरेशन के सदस्य शामिल थे. व्यापारियों ने अपनी समस्या से मेयर को अवगत कराया गया.
क्या है निर्देश
13 मार्च 2015 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समस्त मार्केट में प्रवेश और निकासी द्वारा को क्लियर रखने, फुटपाथ के 1/3 हिस्से पर हॉकरों के बैठने तथा सड़क को खाली रखने का निर्देश जारी किया था. निर्देश पर अमल करने की जिम्मेदारी कोलकाता नगर निगम को सौंपी गयी थी. लेकिन राज्य सरकार के इस निर्देश का न्यू मार्केट में अनुपालन नहीं हो रहा है.
जल्द न्यू मार्केट का दौरा करेंगे मेयर
मेयर परिषद सदस्य (पार्किंग, पार्क एंड स्क्वायर ) देवाशीष कुमार ने बताया कि मेयर शोभन चटर्जी जल्द ही न्यू मार्केट इलाके का दौरा करेंगे. 18 या 19 अप्रैल को वह जा सकते हैं. उनके साथ डीसी सेंट्रल भी रहेंगे. मेयर के दौरा करने के बाद निगम द्वारा एक गाइडलाइन तैयार की जायेगी.
क्या कहते हैं फेडरेशन के प्रतिनिधि
न्यू मार्केट के छोटे व्यवसायी भी निगम को कर का भुगतान करते हैं. लेकिन इसके बावजूद हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई हॉकर अवैध रूप से सड़क पर कब्जा जमा कर दुकान चला रहे हैं. इससे जहां गाड़ियों की पार्किंग एवं राहगीरों को चलने में दिक्कत हो रही है वहीं छोटे व्यवसायियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. प्रशासन को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटना चाहिए.
राजीव सिंह, ज्वाइंट ट्रेडर्स फेडरेशन के वरिष्ठ सदस्य