माॅडलिंग सेंटर खोलेगी फ्रेंकफिन
कोलकाता. देश की सर्वश्रेष्ठ एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में गिने जानेवाले फ्रेंकफिन्न अब महानगर में एक्टिंग व मॉडलिंग सेंटर खोलने की तैयारी में है. वर्ष के अंत तक महानगर के पार्क स्ट्रीट में वह सेंटर खोलेगा. बुधवार को महानगर के एक पांच सितारा होटल में फ्रेंकफिन्न के चेयरमैन केएस कोहली ने बताया कि अब तक […]
इस वर्ष के अंत तक कोलकाता में यह सेंटर पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर देगा. इसके बाद मुंबई व बेंगलुरु में वर्ष 2018 तक इसकी शाखाएं खोली जायेंगी. श्री कोहली ने बताया कि सिर्फ यही नहीं फ्रेंकफिन्न एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की पांच और नयी शाखाएं महानगर में खोलने की तैयारी कर रहा है. महानगर के बेहला, गरिया तथा दमदम एयरपोर्ट इलाके में इसके लिए जगह देखने का काम अंतिम स्टेज में है. इस वर्ष के अंत तक पांचों एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर को शुरू कर दिया जायेगा.
इसके अलावा पूर्वी भारत में 25 से ज्यादा एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खोलेगा, जिसमें बंगाल में पांच, ओड़िशा में छह, बिहार में छह, झारखंड में छह व नॉर्थ ईस्ट प्रदेश में सात शाखाएं शामिल हैं. मौके पर फ्रेंकफिन्न के निदेशक आरएस कोहली ने बताया कि सिर्फ एक लाख 85 हजार रुपये कोर्स फीस के बदले फ्रेंकफिन्न के कुशल ट्रेनर एक वर्ष में एविएशन, हॉस्पिटिलिटी व ट्रेवल इंडस्ट्रीज की ट्रेनिंग देकर छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. यहां से ट्रेनिंग लेकर छात्र देश की विभिन्न घरेलू व विदेशी एयरलाइंस कंपनी में 50 हजार से लेकर एक लाख 75 हजार रुपये तक की ऊंची तनख्वाह पर नौकरी ज्वाइन कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाते हैं. एयर फ्रेंकफिन्न के नाम से वर्ष 2022 तक हवाई सेवा भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. शुरुआती स्तर में राज्य स्तर पर जिसकी उड़ानें शुरू होंगी.