नवादा के व्यवसायी गंगा में डूबे
हावड़ा. बिहार के नवादा के निवासी व व्यवसायी मदनलाल साव (58) कोलकाता में अपने रिश्तेदार स्वर्गीय पुतुल देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे, लेकिन बुधवार सुबह किंग्स रोड स्थित गोलाघाट पर स्नान करते समय डूब गये. रिवर पुलिस व गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं. इस घटना को लेकर पहले […]
हावड़ा. बिहार के नवादा के निवासी व व्यवसायी मदनलाल साव (58) कोलकाता में अपने रिश्तेदार स्वर्गीय पुतुल देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे, लेकिन बुधवार सुबह किंग्स रोड स्थित गोलाघाट पर स्नान करते समय डूब गये. रिवर पुलिस व गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं. इस घटना को लेकर पहले से ही शोक संतप्त परिवार में और भी मातम छा गया है. मदनलाल साव की बिहार के नवादा के अस्पताल रोड के देवी मंदिर के पास हार्डवेयर की दुकान है तथा उनके एक पुत्र व पांच पुत्रियां हैं. नवादा से उनके पुत्र भी यह सूचना पाकर कोलकाता पहुंच चुके हैं.
मदनलाल साव के रिश्तेदार संदीप साव ने बताया कि बुधवार को उनकी चाची पुतुल देवी की तेरहवीं थी. परिवार के कई सदस्य गंगा घाट पहुंचे थे तथा परंपरा के अनुसार सभी ने मुंडन कराया. मदनलाल तैरना जानते थे. मुंडन के बाद वह गंगा में स्नान करने लगे और तैरते हुए कुछ दूर चले गये, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद वह डूबने लगे. चूंकि वहां जुटे अन्य लोग तैरना नहीं जानते थे, इस कारण वे बचाने के लिए चिल्लाने लगे.
यह घटना सुबह 10.20 बजे की है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बाद में रिवर पुलिस व गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे तथा मोहनलाल को खोजने लगे. घटनास्थल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश राय भी पहुंचे तथा उन्होंने भी उन लोगों की मदद की, लेकिन अभी तक मदनलाल की तलाश नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि वे लोग गोलाबाड़ी, शिवपुर तथा नार्थ पोर्ट थाने में भी गये. पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. परिवार के लोग काफी परेशान हैं.