युवा नेता के बयान से भाजयुमो ने झाड़ा पल्ला

कोलकाता/नयी दिल्ली. भाजपा के युवा प्रकोष्ठ ने आज अपने नेता योगेश वार्ष्णेय के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान से खुद को अलग करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान राम का नाम लेकर नारा लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:55 AM
कोलकाता/नयी दिल्ली. भाजपा के युवा प्रकोष्ठ ने आज अपने नेता योगेश वार्ष्णेय के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान से खुद को अलग करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान राम का नाम लेकर नारा लगा रही एक रैली को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के लाठी के इस्तेमाल किये जाने को लेकर वार्ष्णेय ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर 11 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी.

भाजयुमो ने कहा कि भाजयुमो का योगेश वार्ष्णेय से कोई लेना-देना नहीं है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर उनके बयान का भाजयुमो से कोई संबंध नहीं है.” हालांकि पार्टी ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है.

भाजयुमो ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भाजपा के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियों और हिंसा का सहारा लिया, जो ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार के ‘गुंडाराज’ का विरोध कर रहे हैं. उधर, कांग्रेस और वाम मोरचा ने भी भारतीय जनता युवा मोरचा नेता योगेश वार्ष्णेय के ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version