19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद: सीएम के सिर पर 11 लाख का इनाम रखने वाले भाजपा नेता पर 22 लाख देने का एलान, ममता समर्थक इमाम ने की घोषणा

भारतीय जनता युवा मोरचा के एक नेता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक बयान से बुधवार को विवाद खड़ा हो गया. यूपी के अलीगढ़ के भाजयुमो नेता ने ममता का सिर काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. इसके बाद कोलकाता के टीपू सुल्तान मसजिद के इमाम ने […]

भारतीय जनता युवा मोरचा के एक नेता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक बयान से बुधवार को विवाद खड़ा हो गया. यूपी के अलीगढ़ के भाजयुमो नेता ने ममता का सिर काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. इसके बाद कोलकाता के टीपू सुल्तान मसजिद के इमाम ने इस आरोपी नेता का सिर लाने वाले को 22 लाख देने की घोषणा कर दी. उधर, भाजयुमो नेता के खिलाफ कई थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बुधवार को यह मुद्दा संसद में भी उठा.
नयी दिल्ली/कोलकाता. भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) के नेता योगेश वार्ष्णेय द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित करने का मामला बुधवार को संसद से लेकर सड़क तक गूंजा. संसद में केंद्र सरकार ने कहा कि वह इस प्रकार के बयान की निंदा करती है. वहीं, अलीगढ़ के एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि ममता के सिर पर इनाम रखने के नेता योगेश वार्ष्णेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इधर, कोलकाता के कालीघाट, शेक्सपीयर सरणी व सिंथी थाने में भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के मुताबिक, कालीघाट इलाके की तृणमूल कांग्रेस की वार्ड अध्यक्ष संगीता मजूमदार ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के इस बयान से तृणमूल समर्थकों को गहरा सदमा पहुंचा है. इस तरह का फतवा समाज में गलत संदेश देगा और शांति व भाईचारे को भंग करने का काम करेगा. इस कारण धमकी देने वाले इस युवा भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं, मध्य कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी थाने में तृणमूल नेता पिंकी तिवारी ने वार्ष्णेय के खिलाफ बुधवार शाम को एफआइआर दर्ज कराया. शिकायत में उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले नेता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर समाज को संदेश दे. सिंथी थाने में तृणमूल नेता सृजन बोस ने मामला दर्ज कराया है.
इस बीच, आरोपी के खिलाफ बीरभूम जिले के बोलपुर में भी शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस के मुताबिक, इस शिकायत की जांच के सिलसिले में सीआइडी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम जल्द अलीगढ़ रवाना होगी. अलीगढ़ में भी एक मामला दर्ज किया गया है. उस मामले की स्थिति क्या है, इस बारे में भी जानकारी ली जायेगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के भाजपा नेता योगेश वार्ष्णेय ने संवाददाता सम्मेलन कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर उनके सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर देने की घोषणा की थी. योगेश वार्ष्णेय ने कहा है कि ममता बनर्जी में इनसानियत नहीं झलकती है. उनके अंदर हैवानियत समा चुकी है. इसलिए इस प्रकार के हैवान का धरती पर रहना जरूरी नहीं है, ताकि इंसानों को सुरक्षा मिल सके, ऐसे हैवानों से मुक्ति मिल सके. गौरतलब है कि हनुमान जयंती के मौके पर बीरभूम जिले में लोगों की भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाये थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसके बाद यह विवादित बयान सामने आया है. योगेश वार्ष्णेय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी न सरस्वती पूजा होने देती हैं और न ही रामनवमी के मौके पर मेला लगाने देती हैं. हनुमान जयंती के मौके पर लागों पर लाठीचार्ज हुआ और उन्हें बुरी तरह पिटवाया गया. वह मुसलमानों को खुश करने के लिए इफ्तार पार्टी देती हैं. बीरभूम जिले की सिउड़ी पुलिस ने रविवार को हनुमान जयंती के आयोजकों से कह दिया था कि वे उन्हें मंगलवार को किसी रैली और मीटिंग की इजाजत नहीं देंगे. इसके बाद आयोजकों ने पुलिस को भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि जुलूस में कोई भी हथियार लेकर नहीं आयेगा, लेकिन पुलिस फैसले को बदलने को तैयार नहीं हुई. पुलिस की इजाजत के बिना ही भीड़ रैली निकालने पहुंची. लोगों की आस्था के साथ इस प्रकार से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.
तृणमूल कांग्रेस ने विवादित बयान देनेवाले भाजयुमो नेता को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बयान की निंदा की है और सवाल किया है कि उस नेता को तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. हम वहां की सरकार से पूछ रहे हैं कि उसे तत्काल गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उसने जो किया है, वह संविधान के खिलाफ है. क्या किसी को कुछ भी कहने का अधिकार है. राजनीति इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देती है.
भगवान उन्हें क्षमा करें : ममता बनर्जी
कोलकाता.अलीगढ़ के भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) नेता योगेश वार्ष्णेय के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेहद संयम बरतते हुए बुधवार को कहा है कि जो कोई भी उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करते हैं, भगवान उन्हें माफ करें. मुर्शिदाबाद के डोमकल में एक सभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्हें बुरा-भाल बोले बगैर तो कुछ लोगों का खाना तक हजम नहीं होता है. वह मेरा जितना भी अपमान करें, मैं उनके खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहूंगी. ऐसा करने के बजाय मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें माफ कर दें. वह नहीं जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं.
पीएम के खिलाफ भी फतवा जारी कर चुके हैं मौलाना बरकती
कोलकाता. भारतीय जनता युवा मोरचा नेता योगेश वार्ष्णेय द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा के बाद टीपू सुलतान मसजिद के शाही इमाम ने जवाबी इनाम का एलान कर दिया. मौलाना नुरूर्रहमान बरकती ने योगेश वार्ष्णेय का सिर काट कर लाने वाले को 22 लाख रुपये देने की घोषणा कर सनसनी फैला दी. मौलाना बरकती ने कहा : ममता बनर्जी हमारी सम्मानित नेता हैं. मैं उन्हें अपनी बहन की तरह मानता हूं. मैं उस किसी भी व्यक्ति को 22 लाख रुपये दूंगा, जो भाजपा नेता वार्ष्णेय का सिर मेरे पास लायेगा. गौरतलब है कि अपने फतवे से पहले भी इमाम बरकती विवादों में रहे हैं. नोटबंदी के बाद जनवरी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी किया था. उन्होंने कहा था कि जो भी पीएम के सिर के बाल व दाढ़ी का मुंडन करेगा उसे 25 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. उस वक्त तृणमूल कांग्रेस सांसद इदरीश अली भी वहां मौजूद थे. उन्होंने मेज थपथपा कर इसका समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा कर पाप किया है. यह फतवा उसी का दंड है. बरकती का कहना था कि जो भी इस फतवे पर कार्रवाई करेगा उसे ऑल इंडिया माइनोरिटी फोरम तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-शूरा की तरफ से 25 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.
भाजयुमो नेता का विवादित बयान
पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती पर बीरभूम में निकले जुलूस पर मंगलवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद भाजयुमो नेता ने विवादित बयान दिया. भाजयुमो नेता योगेश वार्ष्णेय ने कहा कि ममता सरकार लोगों को पीट रही है. जिस किसी ने लाल शर्ट या लाल पैंट पहन रखी थी, पुलिस ने उसकी निर्दयता से उसकी पिटाई की. मुझे समझ नहीं आ रहा… ममता बनर्जी इफ्तार पार्टी अायोजित करती हैं और मुसलमानों के लिए तर्क देती हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या हिंदू मानव नहीं हैं..? यदि कोई उनका कटा सिर मेरे पास लाता है, तो मैं उस व्यक्ति को 11 लाख रुपये दूंगा.
क्या है सजा का प्रावधान
किसी को क्षति पहुुंचाने के मकसद से फतवा देने के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 503 के तहत मामला दर्ज करने का प्रावधान है. इसे अापराधिक धमकी का मामला मना जाता है. जिनको फतवा दिया गया है, उनको या उनके समर्थक को क्षति पहुंचने पर दो वर्ष की सजा का प्रावधान है. यह गैर जमानती है. इसमें मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एफआइआर दायर करने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें