17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांथी दक्षिण में तृणमूल विजयी, बंगाल में ममता का जादू बरकरार, भाजपा ने भी बढ़ाया अपना आधार

दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस विजयीतृणमूल कांग्रेस की चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा के सोरिंद्र मोहन जेना को 42526 मत से हरायावाममोरचा के पछाड़ भाजपा दूसरे नंबर पर कोलकाता: पश्चिम बंगाल की दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व पूर्व कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा के उम्मीदवार सोरिंद्र मोहन जेना […]


दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस विजयी
तृणमूल कांग्रेस की चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा के सोरिंद्र मोहन जेना को 42526 मत से हराया
वाममोरचा के पछाड़ भाजपा दूसरे नंबर पर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व पूर्व कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा के उम्मीदवार सोरिंद्र मोहन जेना को पराजित कर दिया. चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा के उम्मीदवार को 42526 मत सेहराया. इसके साथ ही राज्य में ममता बनर्जी का जादू बरकरार रहा, लेकिन वाममोर्चा की जगह भाजपा राज्य में विपक्षी दल के सीट की ओर बढ़ रही है.

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कांथी की सीट तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक दिवेंदु अधिकारी के इस्तीफा देने के बात रिक्त हुआ था. दिवेंदु अधिकारी तमलुक लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद निर्वाचित हुए हैं. तृणमूल उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य को 95, 369 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार सोरिंद्र मोहन जेना को 52, 843 मत मिले हैं. इस चुनाव परिणाम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि भाजपा के उम्मीदवार सोरिंद्र मोहन जेना दूसरे नंबर पर रहे हैं, जबकि वाममोर्चा समर्थित भाकपा के उम्मीदवार उत्तम प्रधान तीसरे व कांग्रेस के उम्मीदवार नंदकुमार नंदा चौथे स्थान पर रहे हैं. उपचुनाव के मतदान के दौरान 82.33 फीसदी मतदान हुआ था. उल्लेखनीय है कि हाल में रामनवमी को लेकर भाजपा व तृणमूल कांग्रेस अामने-सामने आ गयी थी.
अंतिम परिणाम
भाकपा : 17423
तृणमूल कांग्रेस : 95369
कांग्रेस : 2270
भाजपा : 52843
एसयूसीअाई : 1476
नोटा : 1241
कुल 170622

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें