संकराइल: जनसभा में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भरा हुंकार, कहा तृणमूल का सफाया करूंगी
हावड़ा. मैं उमा भारती प्रण लेती हूं कि बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का सफाया करके ही रहूंगी. हमने जो सोचा था, वह नहीं हुआ. भ्रष्टाचार का हमेशा से विरोध करनेवाली ममता बनर्जी के राज्य में भ्रष्टाचार की झड़ी लग गयी है. आज बंगाल में वही हो रहा है, जिसका विरोध करके वह सत्ता में काबिज […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 15, 2017 8:33 AM
हावड़ा. मैं उमा भारती प्रण लेती हूं कि बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का सफाया करके ही रहूंगी. हमने जो सोचा था, वह नहीं हुआ. भ्रष्टाचार का हमेशा से विरोध करनेवाली ममता बनर्जी के राज्य में भ्रष्टाचार की झड़ी लग गयी है. आज बंगाल में वही हो रहा है, जिसका विरोध करके वह सत्ता में काबिज हुई हैं.
संकराइल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास मंत्री उमा भारती ने कहा कि ममता बनर्जी ने हमारा ही साथ लिया था. हमने उनको मंत्री बनाया. बंगाल में भाजपा ने उनका साथ दिया था, लेकिन वह सभी बातों को भूल गयीं, लेकिन मैं आप सब को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो बनाने की ताकत रखता है, वो मिटा भी सकता है. ज्योति बसु के शासन में उनके बाल पकड़ कर घसीटा गया था. आज बंगाल में वही सब हो रहा है, जो लेफ्ट के कार्यकाल में हुआ था. वो परिवारवाद के खिलाफ थीं. अब खुद वह परिवारवाद कर रही हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हमेशा लड़ी आैर अब नारद व सारधा उनके ही शासन में हुआ. एक उदाहरण पेश करते हुए सुश्री भारती ने कहा कि किसी नेता को इतना घमंड नहीं होना चाहिए कि शेर से चूहा बनना पड़े. यहां की जनता वर्तमान सरकार की घमंड का शिकार है. बंगाल के लोग घमंड झेल रहे हैं. जनता समय पर इसका हिसाब ले लेगी.
बंगाल में सभी दलों का प्रयोग हो गया : सुश्री भारती ने कहा कि बंगाल में सारे दलों का प्रयोग हो चुका है. यहां की जनता कांग्रेस व लेफ्ट की सरकार को देख चुकी है. दोनों लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहे. लगा गरीबों का भला होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मैंने बहुत पहले कहा था कि ममता बनर्जी निश्चित रूप से यहां सरकार बनायेगी. आज मैं कह रही हूं कि ममता बनर्जी के बाद यहां भाजपा की सरकार बनेगी. बंगाल की जनता भाजपा शासित राज्यों की तरह यहां विकास देखना चाहती है.
जनसभा में प्रदेश नेता जय बनर्जी, जिलाध्यक्ष देवांजल चटर्जी, उमेश राय, सुरेंद्र जैन, धुव्र अग्रहरि, नितेश झा, पार्षद गीता राय, पार्षद अनिता सिंह, प्रदेश नेता संजय सिंह सहित अन्य नेता शामिल थे.
अगले वर्ष रामनवमी पर खुद आऊंगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक के साथ साथ बहुसंख्यक की भी भावनाओं का ध्यान रखना जरूरी है, लेकिन ऐसा यहां नहीं है. क्या गुजरात, उत्तर प्रदेश में रहने वाले मुसलमान भाई पलायन कर रहे हैं. मैं खुद मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हूं. कितने मुसलमान भाई मध्य प्रदेश से बाहर गये, लेकिन बंगाल में ऐसी स्थिति नहीं है. रामनवमी के दिन निकाले गये जुलूस पर रोक लगा दी गयी. हिंसक प्रदर्शन का आरोप लगाया गया. अगले वर्ष मैं खुद रामनवमी के दिन यहां रहूंगी और मेरे नेतृत्व में जुलूस निकलेगा. हाल के दिनों में यहां दंगा हुआ, लेकिन पुलिस की कार्रवाई हैरान करनेवाली थी. पुलिस को वरदी लोगों की रक्षा करने के लिए दी जाती है. मैं राज्य सरकार को आगाह करती हूं कि वो यहां की जनता को परेशान नहीं करे.
ममता पर टिप्पणी
जिनके साथ रहती हैं, उनका नुकसान करती हैं
शरत सदन में कार्यकर्ताओं के संग एक बैठक में मंत्री उमा भारती ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां जीत का परचम लहराना होगा. साथ ही 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनानी होगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार से राज्य की जनता ऊब चुकी है. भाजपा ही एक मात्र विकल्प है. जनता कांग्रेस व लेफ्ट की सरकार देखने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सरकार देख रही है. सवाल ही नहीं उठता है कि ममता बनर्जी फिर से सत्ता पर काबिज हो. सुश्री भारती ने कहा कि ममता बनर्जी की एक खासियत रही है कि वो जिनके साथ रहती हैं, उनको ही नुकसान पहुंचाती हैं. वो पहले कांग्रेस के साथ व बाद में भाजपा के साथ रहीं. नुकसान के अलावा दूसरा उन्होंने कुछ नहीं किया.