भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में बंगाल पर नजर, दिलीप घोष ने पेश की विस्तृत रिपोर्ट
कोलकाता. कांथी दक्षिण उपचुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने से पार्टी का हौसला बुलंद है. इसका असर भुवनेश्वर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिखा. भुवनेश्वर में हुई बैठक में पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी पश्चिम बंगाल में पार्टी […]
कोलकाता. कांथी दक्षिण उपचुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने से पार्टी का हौसला बुलंद है. इसका असर भुवनेश्वर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिखा. भुवनेश्वर में हुई बैठक में पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी पश्चिम बंगाल में पार्टी की स्थिति को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की और पार्टी के बढ़ते जनाधार के बारे में बताया. इसके बाद शीर्ष नेताओं ने प्रदेश नेताओं को तृणमूल कांग्रेस पर दबाव बनाये रखने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्ताव पेश किया, जिसे केंद्रीय नेतृत्व ने स्वीकार करते हुए प्रदेश नेताओं को पार्टी की सांगठनिक शक्ति बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.