बच्चा चोर को पीट-पीट कर किया अधमरा
िवधाननगर अस्पताल में चल रहा है इलाज, हालत नाजुक साढ़े तीन वर्षीय मासूम को लेकर भागते हुए लोगों ने पकड़ा दुर्गापुर. दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना के एमएएमसी स्थित सीडी कॉलोनी में रविवार दोपहर बच्चा चोरी के संदेह में कॉलोनीवािसयों ने युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर िदया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे […]
िवधाननगर अस्पताल में चल रहा है इलाज, हालत नाजुक
साढ़े तीन वर्षीय मासूम को लेकर भागते हुए लोगों ने पकड़ा
दुर्गापुर. दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना के एमएएमसी स्थित सीडी कॉलोनी में रविवार दोपहर बच्चा चोरी के संदेह में कॉलोनीवािसयों ने युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर िदया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे कॉलोनीवािसयों के चंगुल से िनकाल इलाज के लिये िवधाननगर अस्पताल भेज िदया. उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है.
कॉलोनी की बस्ती में रविवार दोपहर सभी अपने-अपने घर में कामकाज में व्यस्त थे. सुशीला देवी का साढ़े तीन वर्षीय नाती बाहर खेल रहा था. उसी दौरान युवक वहां आया और उसे फुसलाकर मेन रोड की ओर ले जाकर उसे गोद में उठा िलया. इस दौरान कुछ लोगों की नजर युवक पर पड़ गयी. आवाज लगाकर उसे रुकने को कहा गया. लेिकन लोगों को आता देख वह बच्चे को लेकर आगे बढ़ने लगा. बाद में वह बच्चे को सड़क पर छोड़कर भागने लगा. पीछे से आ रहे लोग बच्चा चोर कहकर शोर मचाते हुये युवक का पीछा िकया. युवक भागता हुआ समीप के ही एक शिव मंदिर में जा छिपा.
लोगों ने उसे पकड़ लिया एवं बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुये लात, घुसों की बरसात करने लगे. मासूम के चाचा विपुल महतो एवं नानी सुशीला देवी ने कहा युवक इसके पहले भी चोरी करने के इरादे से मोहल्ले में घूमने आया था. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका था. आज दोपहर में आकर बच्चा चोरी करने का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान स्थानीय िनवािसयों ने उसे पकड़ िलया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक अस्पताल में इलाजरत है. होश आने पर उससे पूछताछ की जायेगी.