कटे फल व शर्बत पर निगम का अभियान कल
कोलकाता : गरमी में लोग सड़कों पर बिकने वाले शर्बत, कटा फल खाना पसंद करते हैं. इसके सेवन से लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते है. इसके प्रति लोगों एवं विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान धर्मतल्ला, […]
कोलकाता : गरमी में लोग सड़कों पर बिकने वाले शर्बत, कटा फल खाना पसंद करते हैं. इसके सेवन से लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते है. इसके प्रति लोगों एवं विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान धर्मतल्ला, न्यू मार्केट, मैदान व पार्क स्ट्रीट इलाकों में चलेगा. यह जानकारी मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने दी. उन्होंने बताया कि शरबत विक्रेता पानी ठंडा करने के इंडस्ट्रीयल बर्फ का इस्तेमाल करते है. इसके सेवन लोग बीमार पड़ सकते हैं. फल विक्रेताओं से कटे फल को ढक कर रखने की सलाह दी जायेगी.