तंतुजा ने अमेरिकी बाजार में रखा कदम
कोलकाता. तंतुजा (वेस्ट बंगाल स्टेट हैंडलूम वेवर्स को-आॅपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड) ने सोमवार को अमेजन के ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम के जरिये अमेरिकी बाजार में कदम रखा. राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम विभाग के राज्य मंत्री स्वपन देवनाथ ने अमेजन के फ्लेटफार्म पर तंतुजा की साड़ियों की बिक्री का शुभारंभ किया. उल्लेखनीय है कि तंतुजा […]
कोलकाता. तंतुजा (वेस्ट बंगाल स्टेट हैंडलूम वेवर्स को-आॅपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड) ने सोमवार को अमेजन के ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम के जरिये अमेरिकी बाजार में कदम रखा. राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम विभाग के राज्य मंत्री स्वपन देवनाथ ने अमेजन के फ्लेटफार्म पर तंतुजा की साड़ियों की बिक्री का शुभारंभ किया. उल्लेखनीय है कि तंतुजा पिछले साल अगस्त से ही राज्य के स्थानीय कारीगरों एवं बुनकरों द्वारा निर्मित हैंडलूम उत्पादों की बिक्री कर रही है. श्री देवनाथ ने कहा कि हमने हजारों स्थानीय बुनकरों, कारीगरों और शिल्पकारों को अपने उत्पाद ग्राहकों को सीधे बिक्री करने में सक्षम बनाया है, ताकि उन्हें उनके उत्पादों का सही दाम मिल सके. तंतुजा के एमडी आरएन राय ने कहा कि हम अपने हैंडलूम उत्पादों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक ले जाना चाहते हैं.
अमेज़न इंडिया के निदेशक व जीएम, सेलर सर्विसेज गोपाल पिल्लई ने कहा कि हमारा उद्देश्य एसएमई को आवश्यक कौशल एवं साधन उपलब्ध कराना है, ताकि वे उत्पादों की समय पर डिलीवरी करने और उपभोक्ताओं को उचित सामान उपलब्ध कराने में सक्षम हो पायें. देश में मई 2015 में इसकी शुरुआत के समय से प्रोग्राम में कई विकास हुआ है.