पुरी के जगन्नाथ मंदिर में ममता बनर्जी को पूजा करने से रोकने का ऐलान करने वाला सेवायत गिरफ्तार
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कापुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने का कार्यक्रम भी राजनीति का शिकार होता नजर आ रहा है. इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर के एक सेवायत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यहां पूजा करने पर आपत्ति जतायी है. सेवायत की इस आपत्ति से बवाल मच गया है. तृणमूल कांग्रेस सेवायत की इस […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कापुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने का कार्यक्रम भी राजनीति का शिकार होता नजर आ रहा है. इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर के एक सेवायत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यहां पूजा करने पर आपत्ति जतायी है. सेवायत की इस आपत्ति से बवाल मच गया है. तृणमूल कांग्रेस सेवायत की इस हरकत के पीछे भाजपा काे जिम्मेदार ठहरा रही है.
नारद स्टिंग : तृणमूल कांग्रेस के 12 नेताओं पर केस
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजवैली कांड में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को देखने के लिए ममता बनर्जी मंगलवार को आेड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही हैं. वहां से बुधवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए जायेंगी. पर, उनके द्वारा पूजा करने को लेकर आपत्ति जताने का आरोप सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन्नाथ मंदिर के एक सेवायत सोमनाथ कुंठिया ने मुख्यमंत्री के वहां पूजा करने पर आपत्ति जतायी है. सेवायत सोमनाथ कुंठिया ने सोमवार को मंदिर कमेटी के सामने जा कर ममता बनर्जी के वहां आने आैर पूजा करने पर सख्त आपत्ति जतायी आैर विरोध-प्रदर्शन किया. उत्तेजना तैयार करने की सेवायत की इस हरकत को आेड़िशा पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है आैर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
आरोपी तृणमूल मंत्रियों व नेताओं का बहिष्कार करें : अब्दुल मन्नान
तृणमूल नेताआें ने सेवायत की इस हरकत के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने पर आपत्ति जताने वाला सेवायत सोमनाथ कुंठिया एक समय भाजपा के साथ जुड़ा हुआ था. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार सुश्री बनर्जी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार शाम जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगीं.