आजीवन संयम पथ स्वीकार करेंगे चार मुमुक्षु भाई-बहन

कोलकाता. जैन तेरापथ धर्मसंघ के एकादशम् अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा 30 जून को चार मुमुक्षु भाई -बहन दीक्षा ग्रहण करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति की महामंत्री सूरज बरड़िया ने बताया कि 47, कैनल साउथ रोड( नननी स्क्वायर मॉल के पास ) स्थित परिसर इस अाध्यात्मिक आयोजन के लिए प्रस्तावित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 7:36 AM
कोलकाता. जैन तेरापथ धर्मसंघ के एकादशम् अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा 30 जून को चार मुमुक्षु भाई -बहन दीक्षा ग्रहण करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति की महामंत्री सूरज बरड़िया ने बताया कि 47, कैनल साउथ रोड( नननी स्क्वायर मॉल के पास ) स्थित परिसर इस अाध्यात्मिक आयोजन के लिए प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि दीक्षा लेन से पूर्व तेरापंथ धर्मसंघ में बहनों का पारमार्थिक शिक्षण संस्थान से आध्यात्मिक व बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाता है. मुमुक्षु नाम से उन्हें जाना जाता है. कोलकाता में जो दीक्षा समारोह आयोजित होने जा रहा है , उसमें तीन बहनें व एक युवा भाई दीक्षा स्वीकार करेंगे.
प्रथम मुमुक्षु बहन शालिनी बैद, राजेश कुमार-पुष्पादेवी बैद, नोखा की सुपुत्री है जिनकी आयु 18 वर्ष है जो 12 वीं कक्षा पास है.द्वितीय दीक्षार्थी बहन ममता सांड, नोखामंडी के प्रवासी देवचंद-मधु देवी सांड की सुपुत्री हैं, जिनकी उम्र 29 वर्ष है, एम कॉम पास हैं व तृतीय दीक्षार्थी बहन अनमोल फलोदिया हैं, जो गंगाशहर निवासी बरपेटा रोड प्रवासी महेंद्र-मंजु फलोदिया की सुपुत्री हैं और 12वीं पास हैं. चतुर्थ दीक्षार्थी भाई जयंत बुच्चा हैं, जो लुनकरणसर निवासी दिल्ली प्रवासी कुलदीप हेमलता के सुपुत्र हैं और जिनकी उम्र 13 वर्ष है एवं जो कक्षा 6 तक पढ़े हैं. इन सभी को पूज्य प्रवर शुभ बेला में अनंत आशीर्वाद के साथ दीक्षा प्रदान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version