Advertisement
चंद्रिमा ने ली विधायक पद की शपथ
कोलकाता : पूर्व कांथी उपचुनाव में विजयी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व पूर्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को विधानसभा स्थित नौसर अली कक्ष में विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उन्हें विधायक पद की शपथ दिलायी. इस अवसर पर शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, विधायक तापस राय […]
कोलकाता : पूर्व कांथी उपचुनाव में विजयी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व पूर्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को विधानसभा स्थित नौसर अली कक्ष में विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उन्हें विधायक पद की शपथ दिलायी. इस अवसर पर शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, विधायक तापस राय सहित अन्य उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि चंद्रिमा भट्टाचार्य इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में उत्तर दमदम से विजयी हुई थी तथा राज्य के कानून मंत्री व स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनायी गयी थी. लेकिन 2016 के विधानसभा चुनाव में वह माकपा के उम्मीदवार से पराजित हो गयी थी, लेकिन पूर्व कांथी उपचुनाव में फिर से विजयी होकर विधानसभा पहुंची हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि उन्हें बैशाख माह में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement