व्यवसायियों से 10 लाख की छिनताई, 3 घायल
खड़गपुर : बेलदा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर रानीसराय और निकोरसनी के बीच हथियार के बल पर बदमाशों नेव्यवसायियों से 10 लाख रुपये की छिनताई की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान व्यवसायी भी घायल हो गये. गौरतलब है कि दांतुन थाना अंतर्गत कुसमी गांव के सब्जी व्यवसायी झाड़ग्राम के बिनपुर हाट से मारुति […]
खड़गपुर : बेलदा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर रानीसराय और निकोरसनी के बीच हथियार के बल पर बदमाशों नेव्यवसायियों से 10 लाख रुपये की छिनताई की घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान व्यवसायी भी घायल हो गये. गौरतलब है कि दांतुन थाना अंतर्गत कुसमी गांव के सब्जी व्यवसायी झाड़ग्राम के बिनपुर हाट से मारुति से लौट रहे थे. रानी सराय इलाके में बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी ओर 10 लाख रुपये लिए साथ ही उन्हें पीटा भी. बताया जाता है कि उन्होंने तीन व्यवसायियों को रॉड से पीटा जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घायल व्यवसायियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.