जेल का हाल देखने जा रहीं मुख्यमंत्री

ममता के भुवनेश्वर दौरे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भुवनेश्वर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जेल की स्थिति कैसी है और वहां लोग किस प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 7:52 AM
ममता के भुवनेश्वर दौरे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भुवनेश्वर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जेल की स्थिति कैसी है और वहां लोग किस प्रकार से रहते हैं, इसका जायजा लेने के लिए ही मुख्यमंत्री भुवनेश्वर जा रही हैं. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को देखना तो मात्र एक बहाना है. मुख्यमंत्री जानती हैं कि उनकी पार्टी के और भी नेता जेल जानेवाले हैं.
नारद स्टिंग ऑपरेशन में जिन नेताओं के नाम सामने आये हैं, उन सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. भाजपा एवं सीबीआइ के बीच साठगांठ की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआइ एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और वह अपने तरीके से मामले की जांच कर रही है. राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था मामले में दिलीप घोष ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में यहां हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. तृणमूल अपने समर्थकों को ही नहीं संभाल पा रही है तो जनता की सुरक्षा कैसे करेगी. राज्य की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. प्रदेश भाजपा द्वारा इस संबंध में केंद्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जायेगी.
खून की राजनीति नहीं करती भाजपा
नदिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान दुलाल विश्वास की हत्या में भाजपा के शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा खून की राजनीति नहीं करती. तृणमूल अपना पाप दूसरों के सिर मढ़ रही है. तृणमूल के आपसी विवाद में दुलाल विश्वास की हत्या हुई है. इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.
तृणमूल कांग्रेस द्वारा साजिश के तहत भाजपा नेताओं को फंसाया जा रहा है. इस प्रकार की घटना का भाजपा ना समर्थन करती है और ना कभी भविष्य में करेगी.
भाजपा में शामिल हुए 50 अधिवक्ता
महानगर के विभिन्न कोर्ट में कार्यरत 50 अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भाजपा का झंडा थाम लिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सभी अधिवक्ताआें को पार्टी का झंडा थमा कर स्वागत किया. भाजपा में शामिल होनेवाले अधिवक्ताओं में योगेश सिंह, अजीत मिश्रा, अमित मिश्रा, देवाशीष मुखर्जी सहित अन्य शामिल हैं. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तृणमूल सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. ऐसी स्थिति में भाजपा ही राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रख सकती है.

Next Article

Exit mobile version