ममता से मिल कर रो पड़े सुदीप

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भुवनेश्वर में अस्पताल में भरती अपनी पार्टी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से मुलाकात की. इस दौरान सुदीप सुश्री बनर्जी से मिलकर रो पड़े. मुख्यमंत्री ने सीबीआइ के तीन अधिकारियों की मौजूदगी में सुदीप के साथ ही अस्पताल में भरती तृणमूल सांसद तापस पाल से भी मुलाकात की. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:02 AM
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भुवनेश्वर में अस्पताल में भरती अपनी पार्टी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से मुलाकात की. इस दौरान सुदीप सुश्री बनर्जी से मिलकर रो पड़े. मुख्यमंत्री ने सीबीआइ के तीन अधिकारियों की मौजूदगी में सुदीप के साथ ही अस्पताल में भरती तृणमूल सांसद तापस पाल से भी मुलाकात की. गौरतलब है कि सुदीप बंद्योपाध्याय और तापस पाल रोजवैली चिटफंड घोटाले में न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें भुवनेश्वर जेल में रखा गया था. दोनों इलाज के लिए अभी न्यायिक हिरासत में अस्पताल में भरती हैं. सीबीआइ चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा : सुदीप को देखने के लिए आयी थी. सुदीप दा मानसिक और शारीरिक रूप से टूट गये हैं.उनका स्वास्थ्य बहुत ही खराब है. उनका वजन 17-18 किलोग्राम घट गया है. वह आराम से चल भी नहीं पाते हैं. वह बहुत ही उदास हैं. उनका ब्लड प्रेशर भी कभी 42/45 तो कभी 140/145 रहता है. उन्हें हृदय रोग की भी समस्या हुई है. मैंने डॉक्टरों से भी बातचीत की है. डॉक्टर भी उनकी हालत को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने न्यायाधीशों का आभार जताया कि उन्हें सुदीप दा से मिलने की अनुमति दी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह बुधवार को पुरी मंदिर का दर्शन करने जायेंगी और यदि मौका मिला तो वह ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात करेंगी.

Next Article

Exit mobile version