शिशु कन्या की चिकित्सा में लापरवाही का आरोप, अपोलो अस्पताल में तोड़फोड़

कोलकाता : चिकित्सा में लापरवाही से शिशु कन्या की मृत्यु का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बुधवार की सुबह अपोलो अस्पताल में तोड़फोड़ किया. इससे अस्पताल में अव्यवस्था फैल गयी. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि चार माह की कन्या शिशु को एनेसथिशिया का ओवरडोज देने के कारण मौत हुई है. असंतुष्ट परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 1:46 PM

कोलकाता : चिकित्सा में लापरवाही से शिशु कन्या की मृत्यु का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बुधवार की सुबह अपोलो अस्पताल में तोड़फोड़ किया. इससे अस्पताल में अव्यवस्था फैल गयी. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि चार माह की कन्या शिशु को एनेसथिशिया का ओवरडोज देने के कारण मौत हुई है. असंतुष्ट परिजनों ने अस्पताल के गेट में शीशे के काज को तोड़ डाला. इस मामले में फूलबागान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

परिवार के सदस्यों का कहना कि पेट व छाती में दर्द की शिकायत के मद्देनजर पहले इएसआइ अस्पताल में शिशु कन्या को भरती कराया गया था, लेकिन वहां से कोलनोस्कोपी करने के लिए 17 अप्रैल को अपोलो में भरती कराया गया था. आज जब उसे एनेसथिशिया दी गयी, तो फिर शिशु नहीं उठी. अस्पताल में उत्तेजना के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version