ममता ने की क्षेत्रीय पार्टियों में एकता की वकालत, जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, हुआ विरोध

भुवनेश्वर/कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेहतर संघवाद के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियों से एकजुट व मिल कर काम करने का आह्वान किया है. उन्होंने भाजपा पर हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शाम को जगन्नाथ मंदिर में पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 7:54 PM

भुवनेश्वर/कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेहतर संघवाद के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियों से एकजुट व मिल कर काम करने का आह्वान किया है. उन्होंने भाजपा पर हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शाम को जगन्नाथ मंदिर में पूजा की और सभी के कल्याण की प्रार्थना की. इस बीच भाजपा के दो समर्थकों ने गोबैक का नारा लगाया. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

ओड़िशा के पुरी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी कोशिश यह सुनिश्चित करने की होगी कि देश में बेहतर संघवाद के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर काम करें. उन्हें मजबूत रहना चाहिए. मंगलवार रात से ही ओड़िशा की तीन दिवसीय यात्रा पर आयीं ममता ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि वह बांटनेवाली राजनीति कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने धर्म, क्षेत्र व जाति के नाम पर देश को बांटने की कोशिश की है. वे हिंदुओं को मुसलिमों से, इसाइयों को हिंदुओं से, ओड़िया को बंगालियों से, बिहारियों को बंगालियों से लड़ाते हैं और यह सिलसिला चलता रहता है. यह हिंदूवाद नहीं है. ममता ने कहा कि भाजपा के मुताबिक ओड़िशा सरकार बुरी है, बंगाल सरकार बुरी है, बिहार सरकार बुरी है और सारी गैर-भाजपा राज्य सरकारें बुरी हैं. यदि आप दूसरों को बुरा करार देते फिरते हो, तो आप कैसे अच्छे हो?

तृणमूल सुप्रीमो ने दावा किया कि भाजपा हिंदूवाद नहीं मानती है और उसके सदस्य हिंदूवाद पर काले धब्बे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वे सभी को साथ लेकर चलने की बजाय लोगों को बांटते हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक हिंदू हूं, लेकिन ऐसी हिंदू नहीं, जो धर्म को बदनाम करती हूं. हिंदू आस्था आगे बढ़ने और सबको साथ लेकर चलने की बातें करती है, लेकिन भगवा पार्टी इस विचारधारा के खिलाफ काम कर रही है और हिंदुत्व को बदनाम कर रही है.

क्षेत्रीय पार्टियों की ओर से सभी का सम्मान करने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के नेता दूसरों को कैसे बुरा कह सकते हैं, जब आप खुद ही दिल्ली का ख्याल नहीं रख पा रहे हो. नारदा स्टिंग मामले में अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर उन्होंने कहा कि यह फैसले बुरी मंशा से लिए की गयी और राजनीति से प्रेरित हैं. तृणमूल कांग्रेस वैचारिक तौर पर भाजपा के खिलाफ है, लेकिन वे व्यक्तिगत स्तर पर हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं. हम इस चुनौती को स्वीकार करेंगे और मामले को कानूनी तरीके से निपटायेंगे.

बीफ खाने के मुद्दे पर अपनी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भगवान जगन्नाथ की समर्पित भक्त हूं. हम बंगाल में अपने घरों में भगवान की पूजा करते हैं. बीफ खाने के मुद्दे पर मैंने जो कुछ कहा, वह भारतीय संविधान की भावना के अनुसार है.

ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के बीच रिश्तों पर उन्होंने कहा कि मेरे राज्य में हर व्यक्ति श्रद्धापूर्वक भगवान जगन्नाथ की पूजा करता है और साल में कम से कम छह बार पुरी जाता है. हमारे लिए काली घाट, दक्षिणेश्वर मंदिर या जगन्नाथ मंदिर सब बराबर हैं. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की योजना पर ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता रवाना होने से पहले मैं उनसे मिलना चाहती हूं. सुश्री बनर्जी गुरुवार को महानगर लौटेंगी.

Next Article

Exit mobile version