तृणमूल के सांगठनिक चुनाव को लेकर सरगरमी, 21 को नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा चुनाव

कोलकाता. राष्ट्रीय पार्टी का दरजा मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस अब पारदर्शी तरीके से सांगठनिक चुनाव कराने जा रही है, जिसके माध्यम से पार्टी में विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को निर्वाचित किया जायेगा. यह जानकारी मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चुुनाव प्रक्रिया के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी मुकुल राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 8:20 AM
कोलकाता. राष्ट्रीय पार्टी का दरजा मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस अब पारदर्शी तरीके से सांगठनिक चुनाव कराने जा रही है, जिसके माध्यम से पार्टी में विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को निर्वाचित किया जायेगा. यह जानकारी मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चुुनाव प्रक्रिया के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी मुकुल राय ने तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

उन्होंने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए बंगाल के साथ-साथ त्रिपुरा, मणिपुुर, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब व ओड़िशा सहित 10 राज्यों से प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. वर्तमान समय में, तृणमूल कांग्रेस के अंतर्गत पंजीकृत सदस्यों की संख्या 4085 है, जो मतदान कर सकते हैं.

मंगलवार को सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया की घोषणा करते हुए श्री राय ने बताया कि 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से एक बजे तक नामांकन भरे जायेंगे. एक बजे से जमा हुए नामांकन की जांच की जायेगी. नामांकन वापस लेने का समय 1.15 से 1.55 तक है और दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद 5.30 बजे से मतगणना शुरू होगी. उन्होंने बताया कि सांगठनिक चुनाव के लिए पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा गया है और कहा गया है कि अगर उक्त चुनाव के लिए आयोग कोई पर्यवेक्षक नियुक्त करना चाहता है.

तो वह नियुक्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि सांगठनिक चुनाव में भाग लेनेवालों में सांसद, विधायक, ग्राम पंचायत प्रधान, पार्षद, पार्टी के विभिन्न सेल व एसोसिएशन के सदस्य भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें सांगठनिक चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाया गया है, जबकि उनके साथ-साथ और तीन लोग उनके सहायक होंगे, जो इसके लिए मदद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version