हावड़ा: थर्मोकोल कारखाने में लगी भीषण आग

हावड़ा: संकराइल के गौड़ मिर्जापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित थर्मोकोल सामग्री बनाने के कारखाने में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि समूचे इलाके में धुआं भर गया. कारखाने के आस-पास के मकानों की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 9:00 AM
हावड़ा: संकराइल के गौड़ मिर्जापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित थर्मोकोल सामग्री बनाने के कारखाने में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि समूचे इलाके में धुआं भर गया. कारखाने के आस-पास के मकानों की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. देखते ही देखते इलाके में दहशत फैल गयी.
लोग घर से भागने लगे. गैस सिलिंडरों को तालाब में फेंक दिया. सूचना पाकर एक-एक कर दमकल के 23 इंजन मौके पर पहुंचे और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. डीजी (फायर) पी जगमोहन और एसपी सुमित कुमार भी मौके पर पहुंचे. विशाल क्षेत्रफल में फैला यह कारखाना जल कर खाक हो गया. हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से आग लगी है. हालांकि श्रमिकों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
6000 वर्ग फीट में फैला है कारखाना: संकराइल के अांदुल रोड स्थित गौड़ मिर्जापुर में 6000 वर्ग फीट में यह कारखाना फैला हुआ है. कारखाने में कुल छह यूनिट हैं. गुरुवार सुबह नौ बजे के करीब श्रमिक कारखाना पहुंचे थे. काम शुरू भी नहीं हुआ था कि अचानक श्रमिकों को आग लगने की खबर मिली. शुरुआत में खुद श्रमिकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. पलक झपकते ही आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. कारखाने के आस-पास स्थित घरों के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. धुएं को देख लोग टीवी, फ्रिज आदि सामानों को बाहर रखने लगे. धुएं से सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. एक-एक करके दमकल की गाड़ियां पहुंचीं व आग बुझाने का काम शुरू हुआ, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने से दमकल विभाग को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि कारखाने में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण अाग ने काफी कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया. दोपहर दो बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग कैसे लगी, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. कारखाने में अग्निश्मन की व्यवस्था थी कि नहीं, इसकी जांच होगी. फॉरेसिंक टीम शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लेगी.
पी जगमोहन, डीजी (फायर)

Next Article

Exit mobile version