श्यामपुकुर : स्कूल के अंदर आपस में उलझ गये शिक्षक
कोलकाता. शोभाबाजार के निकट एक स्कूल के अंदर दो शिक्षक आपस में उलझ पड़े. छात्रों के सामने ही दोनों मारपीट करने लगे. इस घटना में एक शिक्षक का सिर फट गया. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब की है. पीड़ित स्कूल के शिक्षक सुशांत घोष (45) ने आरोपी शिक्षक तन्मय साहा के खिलाफ श्यामपुकुर […]
कोलकाता. शोभाबाजार के निकट एक स्कूल के अंदर दो शिक्षक आपस में उलझ पड़े. छात्रों के सामने ही दोनों मारपीट करने लगे. इस घटना में एक शिक्षक का सिर फट गया. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब की है. पीड़ित स्कूल के शिक्षक सुशांत घोष (45) ने आरोपी शिक्षक तन्मय साहा के खिलाफ श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों शिक्षक उत्तर बंगाल डुआर्स में घूमने गये थे. इसी दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हुई थी. यहां से लौटने के बाद शुक्रवार को फिर दोनों बच्चों के सामने ही उलझ पड़े.
कहा-सुनी के बाद हालात मारपीट तक पहुंच गये. इस दौरान गुस्से में आकर तन्मय ने सुशांत का सिर फोड़ दिया.पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है.