फरजी फेसबुक अकाउंट खोल डाला अश्लील फोटो

कोलकाता. रिश्ते में दरार आने के बाद अपनी महिला मित्र के नाम पर फरजी फेसबुक अकाउंट बनाने और उसमें अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड करने के आरोप में विधाननगर साइबर थाना की पुलिस ने एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम संदीप कुमार दत्त है. कोलकाता के मोचीपाड़ा निवासी आरोप संदीप सॉल्टलेक स्थित आइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:46 AM
कोलकाता. रिश्ते में दरार आने के बाद अपनी महिला मित्र के नाम पर फरजी फेसबुक अकाउंट बनाने और उसमें अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड करने के आरोप में विधाननगर साइबर थाना की पुलिस ने एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम संदीप कुमार दत्त है. कोलकाता के मोचीपाड़ा निवासी आरोप संदीप सॉल्टलेक स्थित आइटी कंपनी में कार्यरत है. आरोप है कि उसने जनवरी में अपनी महिला मित्र के नाम पर उसकी फोटो समेत फरजी फेसबुक अकाउंट खोला था.

फेसबुक पर उसका फोन नंबर भी डाल दिया और लिख दिया कि पसंद आने पर उक्त नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं. वह फरजी फेसबुक अकाउंट में अश्लील फोटो और वीडियो भी अपलोड करता था. इसके बाद उसकी महिला मित्र को अज्ञात लोगों के फोन आने लगे. पीड़िता ने इसकी शिकायत विधाननगर के साइबर थाना में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और गुरुवार को संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version