कुशासन से ऊब चुकी है जनता
हावड़ा : तृणमूल कांग्रेस के दो वर्षो के कुशासन से राज्य की जनता ऊब चुकी है. नयी सरकार के शासन में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी है. महंगाई में तेजी आयी है और भ्रष्टाचार सहित अनगिनत मामले बढ़े हैं. राज्य में विकास अवरुद्ध हुआ है. पहाड़ व जंगल महल […]
हावड़ा : तृणमूल कांग्रेस के दो वर्षो के कुशासन से राज्य की जनता ऊब चुकी है. नयी सरकार के शासन में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी है. महंगाई में तेजी आयी है और भ्रष्टाचार सहित अनगिनत मामले बढ़े हैं. राज्य में विकास अवरुद्ध हुआ है. पहाड़ व जंगल महल में अशांति पांव पसार रही है. औद्योगिक जगत का राज्य से मोह भंग हुआ है. तृणमूल के शासन में समाज के कमजोर वर्ग उपेक्षित हैं.
ये आरोप राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने लगाये हैं. वह रविवार को आंदुल में वामो की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. यह सभा हावड़ा लोकसभा उपचुनाव को लेकर वाम मोरचा प्रत्याशी श्रीदीप भट्टाचार्य के समर्थन में आयोजित की गयी थी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आम जनता अब राज्य में फिर से परिवर्तन चाहती है. वर्तमान में उद्योग की हालत नाजुक है.
ममता बनर्जी को सरकार चलाने में अक्षम बताते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर जनता गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रही है, वहीं सुश्री बनर्जी कार्यक्रमों में उत्सव मनाती फिर रही हैं. उन्हें राज्य के आम लोगों की हितों से कोई मतलब नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल और भाजपा के बीच गुप्त सांठगांठ है. भाजपा तृणमूल का हाथ पकड़ कर राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में है. उन्होंने आम जानता को सावधान करते हुए कहा कि भाजपा मंदिर-मसजिद के नाम पर राजनीति करती है. राज्य में भाजपा की उपस्थिति से यहां व्याप्त सांप्रदायिक और सामाजिक शांति के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है. श्री भट्टाचार्य ने राज्य के सर्वागीण विकास के लिए माकपा प्रत्याशी श्रीदीप भट्टाचार्य को वोट देने की अपील की. सभा में वाम मोरचा प्रत्याशी सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.