आंधी व बारिश से सैकड़ों पक्षियों की मौत
शनिवार रात तेज आंधी व बारिश के कारण उलबेड़िया इएसआइ अस्पताल परिसर में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गयी. कुछ पक्षियों को अचेत हालत में वन विभाग के हवाले कर दिया गया. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नीमदीघी, वाणीवन, जोदूबेड़िया सहित कई इलाकों में आंधी व बारिश के चलते बड़ी संख्या में पक्षियों […]
शनिवार रात तेज आंधी व बारिश के कारण उलबेड़िया इएसआइ अस्पताल परिसर में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गयी. कुछ पक्षियों को अचेत हालत में वन विभाग के हवाले कर दिया गया. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नीमदीघी, वाणीवन, जोदूबेड़िया सहित कई इलाकों में आंधी व बारिश के चलते बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हुई है. रविवार सुबह लोगों की नजर मृत पक्षियों पर पड़ी. खबर पुलिस व वन विभाग को दी गयी. जीवित पक्षियों को हिफाजत में ले लिया गया है.