हल्दिया : इंजीनियरिंग के छात्र का शव बरामद
हल्दिया : न्यू दीघा के क्षणिकाघाट में डूबे बेहला के सरशुना के बी-टेक छात्र संजीत सरकार (23) का शव दीघा के मोहना थाना की पुलिस ने बरामद किया. रविवार सुबह दीघा के मोहना थाना इलाके के पूर्व मुकुंदपुर के गंगामंदिर से सटे मोहना में उसका शव मिला. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर में […]
हल्दिया : न्यू दीघा के क्षणिकाघाट में डूबे बेहला के सरशुना के बी-टेक छात्र संजीत सरकार (23) का शव दीघा के मोहना थाना की पुलिस ने बरामद किया. रविवार सुबह दीघा के मोहना थाना इलाके के पूर्व मुकुंदपुर के गंगामंदिर से सटे मोहना में उसका शव मिला. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर में सात युवक समुद्र में नहाने गये थे. इस दौरान दमदम एनआइटी में बीटेक का छात्र संजीत डूब गया. शनिवार रात को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.