हल्दिया में मिली विरल प्रजाति की मछली
हल्दिया:पश्चिम बंगालकेहल्दिया में एक दुर्लभ व विशालकाय मछली मछुआरों ने पकड़ी है. मंगलवार को हल्दिया की हल्दी नदी में मछुआरों की जाल में चार फीट लंबी और 20 किलो वजनवाली बाघा आइड़ मछली फंसी.हालांकि काफी देर तक जाल में फंसे रहने के कारण मछली मर गयी. बाद में जब इसे किनारे लाया गया, तो इसे […]
हल्दिया:पश्चिम बंगालकेहल्दिया में एक दुर्लभ व विशालकाय मछली मछुआरों ने पकड़ी है. मंगलवार को हल्दिया की हल्दी नदी में मछुआरों की जाल में चार फीट लंबी और 20 किलो वजनवाली बाघा आइड़ मछली फंसी.हालांकि काफी देर तक जाल में फंसे रहने के कारण मछली मर गयी.
बाद में जब इसे किनारे लाया गया, तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. विशेषज्ञों के मुताबिक यह मछली विरल प्रजाति की है. बड़ी नदियों की गहराई में यह मछली रहना पसंद करती है. इस मछली को कई बार मीठे पानी का शार्क भी कहा जाता है.