कोलकाता : सीआइडी ने जब्त किये तीन करोड़ के 14 तक्षक, एक गिरफ्तार
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआइडी की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर 24 परगना के स्वरुपनगर से तीन करोड़ रुपये कीमत के दुर्लभ प्रजाति के तक्षक (जीको) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम रबिउल गाजी (35) है. उसके पास से सीआइडी की टीम ने […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआइडी की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर 24 परगना के स्वरुपनगर से तीन करोड़ रुपये कीमत के दुर्लभ प्रजाति के तक्षक (जीको) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम रबिउल गाजी (35) है. उसके पास से सीआइडी की टीम ने 14 विरल प्रजाति के तक्षक जब्त किये हैं.
हल्दिया में मिली विरल प्रजाति की मछली
सीआइडी के वरिष्ठ अधिकारी निशात परवेज ने बताया कि हमें गुप्त जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश से दुर्लभ प्रजाति के कुछ जानवरों को तस्करी के लिए सीमा पार लाया जा रहा है. इस जानकारी के बाद गुप्त अभियान चलाकर रबिउल गाजी को स्वरूपनगर से पकड़ा गया. उसके पास से जब्त कुल तक्षक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ से ज्यादा है.
प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि सीमा पार कर बांग्लादेश से इन जानवरों को स्वरूपनगर में लाया गया था. यहां से जलमार्ग से उसे विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी. उसके साथ तस्करी में और कौन शामिल हैं, इस बारे में उससे विस्तृत पूछताछ हो रही है. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा. जब्त तक्षक को जल्द से जल्द वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया जायेगा.