हथियार बेचते पकड़े गये दो बदमाश

लालबाजार के एआरएस की टीम ने किया गिरफ्तार कोलकाता : लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वायड की टीम ने हथियार बेचने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम शेख खजाना उर्फ मुसाफिर आमिर उर्फ परवेज आलम (26) और मोहम्मद मिजाम उर्फ मुज्जू (40) हैं. परवेज जोड़ासांको इलाके के मदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 7:14 AM
लालबाजार के एआरएस की टीम ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वायड की टीम ने हथियार बेचने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम शेख खजाना उर्फ मुसाफिर आमिर उर्फ परवेज आलम (26) और मोहम्मद मिजाम उर्फ मुज्जू (40) हैं. परवेज जोड़ासांको इलाके के मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट व मोहम्मद मिजाम हावड़ा के गोलाबाड़ी का रहनेवाला है. दोनों के पास से दो फायर आर्म्स, एक पिस्तौल और एक राउंड कारतूस मिला है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में दो युवक हथियार बेचने आनेवाले हैं. इस आधार पर पुलिस की टीम पहले से उनकी तलाश कर रही थी. अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के चलता बागान लेन व राजाराम मोहन राय सरणी क्रॉसिंग के पास खड़े दो लोगों पर शक होने पर पुलिस की टीम ने दोनों से पूछताछ की. इस दौरान दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद दोनों की तलाशी लेने पर यह हथियार उनके पास से बरामद किये गये. दोनों से पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version