शुभेंदु ने परिवहन संगठनों संग की बैठक

मालिकों की शिकायत निपटारे लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को राज्य के विभिन्न परिवहन संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री अधिकारी ने संगठनों की शिकायतों को सुना और उनकी समाधान का भरोसा दिया. श्री अधिकारी ने कहा कि पुलिस व अधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 7:17 AM
मालिकों की शिकायत निपटारे लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ
कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को राज्य के विभिन्न परिवहन संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री अधिकारी ने संगठनों की शिकायतों को सुना और उनकी समाधान का भरोसा दिया. श्री अधिकारी ने कहा कि पुलिस व अधिकारियों को नियमित रूप से समन्वय कमेटी की बैठक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विभिन्न समस्याओं व शिकायतों का निपटारा किया जा सके. इसके साथ ही बैठक में विभिन्न परिवहन संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस जुल्म व पुलिस द्वारा मनमाने ढंग से मामला दायर करने की शिकायत की है. उस मामले को भी देखने का निर्देश दिया गया है.
इसके साथ वाहनों के मालिकों की समस्या के समाधान के लिए मालिक शिकायत प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है.कौन-कौन शामिल हुए बैठक में : कसबा स्थित परिवहन भवन में हुई बैठक में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी, पब्लिक वेह्किल्स डिपार्टमेंट के निदेशक तरुण कुमार रुद्र, कोलकाता, विधाननगर, हावड़ा व बैरकपुर पुलिस कमिशनरेट के डीसी (ट्रैफिक), एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव, अवनीश शर्मा, प्रदीप पाठक, भुनवेश्वर वर्मा, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा व बलविंदर सिंह, ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी, ऑल बंगाल बस एवं मिनी बस समन्वय समिति के राहुल चटर्जी, फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस, बंगाल बस सिंडिकेट के दीपक सरकार सहित अन्य परिवहन संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
बस संगठनों ने ट्रैफिक गाइडलाइन बनाने की मांग की : ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि पुलिस जहां-तहां बसों का चालान कर देती है.
बस के ड्राइवर समझ नहीं पाते हैं कि वे क्या करें. उन्होंने परिवहन मंत्री से अपील की कि बस चालकों के लिए गाइडलाइन बनायी जाये, ताकि वे सचेत रहें. पुलिस इस बाबत जागरूकता अभियान भी चलाये. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बिना वजह के बसों पर केस लाद देती है.
ओवर लोडिंग पर लगेगी लगा : फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि बैठक में उन लोगों ने पुलिस जुल्म का मुद्दा उठाया. परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि ओवरलोडिंग पर लगाम लगायी जायेगा. इस बाबत सात चेक पोस्ट बनाये जायेंगे, ताकि ओवरलोडिंग की समस्या से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रकों पर मनमाने ढंग से पुलिस केस किये जा रहे हैं. इससे ट्रक सेवा बाधित होती है.

Next Article

Exit mobile version