सीएम ने दी मौसमी को जन्मदिन की बधाई
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को जन्मदिन की बधाई दी है. बुधवार को मौसमी जटर्जी की 70वीं सालगिरह के मौके पर उन्हें बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया : मौसमी (चटर्जी) दी को जन्मदिन की बधाई. आपके लंबे व सुखी जीवन की कामना करती हूं. गौरतलब […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को जन्मदिन की बधाई दी है. बुधवार को मौसमी जटर्जी की 70वीं सालगिरह के मौके पर उन्हें बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया : मौसमी (चटर्जी) दी को जन्मदिन की बधाई. आपके लंबे व सुखी जीवन की कामना करती हूं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड में मौसमी चटर्जी को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने 70 और 80 के दशक में अपनी रूमानी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. 26 अप्रैल 1953 को कलकत्ता में जन्मी मौसमी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1967 में प्रदर्शित बांग्ला फ़िल्म बालिका वधू से की थी. फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट रही आैर उनके अभिनय की गाड़ी निकल पड़ी थी. बांग्ला फिल्म बालिका बधू के बाद बॉलीवुड में मौसमी ने अपने कैरियर की शुरुआत 1972 में प्रदर्शित फिल्म अनुराग से की, जिसमें उनके विपरीत विनोद मेहरा थे.
मौसमी के कैरियर में उनकी जोड़ी सबसे अधिक विनोद मेहरा के साथ पसंद की गयी. इसके अलावा मौसमी ने संजीव कुमार, जीतेन्द्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ भी काम किया. मौसमी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कई बांग्ला फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया है. उनकी कुछ अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में कच्चे धागे, जहरीला इंसान, स्वर्ग नरक, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन, मांग भरो सजना, ज्योति बने ज्वाला, दासी, अंगूर, घर एक मंदिर, घायल, संतान, जल्लाद, करीब, जिंदगी रॉक्स, पीकू आदि शामिल हैं.