ढाका-कोलकाता बस के जरिये सोना की तस्करी के रैकेट का परदाफाश
8.79 करोड़ के सोना के साथ पांच लोग गिरफ्तार कोलकाता : ढाका-कोलकाता बस सेवा के जरिये सोना तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का परदाफाश हुआ है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेस (डीआरआइ) की कोलकाता शाखा की टीम ने 30.418 किलो सोना के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने की कीमत 8.79 करोड़ बतायी गयी […]
8.79 करोड़ के सोना के साथ पांच लोग गिरफ्तार
कोलकाता : ढाका-कोलकाता बस सेवा के जरिये सोना तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का परदाफाश हुआ है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेस (डीआरआइ) की कोलकाता शाखा की टीम ने 30.418 किलो सोना के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने की कीमत 8.79 करोड़ बतायी गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में ढाका-कोलकाता के बीच चलने वाली बस के दो ड्राइवर और मनी एक्सचेंज कंपनी का एक निदेशक शामिल है.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में बड़ी मात्रा में सोना के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ में पता चला कि बांग्लादेश से अवैध तरीके से सोना भारत में लाया जा रहा है.
इसके बाद से इस गिरोह के सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश हो रही थी. इसी बीच, डीआरआइ को पता चला कि सॉल्टलेक के करुणामयी बस डीपो में विदेशी मुद्रा बदलने के काउंटर का निदेशक सोना तस्करी में शामिल है. इस जानकारी के बाद उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके पास से 21.79 किलो सोना जब्त किया गया. इसमें सोने की 166 बिस्कुट और 1031.69 ग्राम सोने के जेवरात शामिल थे. उससे पूछताछ में पता चला कि भारत-बांग्लादेश के पेट्रापोल सीमा से आने वाली ढाला-कोलकाता बस से तस्करी कर सोना लाया जाता है. बुधवार सुबह ढाका से कोलकाता रवाना हुईं दो बसों में सोना रखा है.
शाम को ये बसें कोलकाता पहुंचेंगी. इस जानकारी के बाद डीआरआइ की टीम पहले से निगरानी रखी हुई थी. बुधवार शाम को ढाका से कोलकाता पहुंचीं दोनों बसों के ड्राइवर, एक सुपरवाइजर व एक कैरियर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी. दोनों बसों की तलाशी लेने पर तीन पैकेट में 8.62 किलो सोने के 74 बिस्कुट मिले. बाजार में इसकी कीमत 2.53 करोड़ रुपये है. इसके बाद कुल 8.79 करोड़ रुपये मूल्य के 30.418 किलो सोना के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
दबोचे गये आरोपियों में दो ड्राइवर, एक बस सुपरवाइजर, एक कैरियर और एक विदेशी मनी एक्सचेंज काउंटर का निदेशक शामिल है. डीआरआइ अधिकारियों का दावा है कि प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने ढाका-कोलकाता बस सेवा के जरिये बांग्लादेश व म्यांमार से सीमा पार कर तस्करी के जरिये सोना कोलकाता लाने की बात स्वीकार की है. गौरतलब है कि डीआरआइ की टीम अप्रैल महीने में ही बांग्लादेश व म्यांमार से कोलकाता लाये गये कुल 105 किलो सोना जब्त की है.