प्रेसिडेंसी जेल में कैदी रुमान खान के पास से मोबाइल जब्त
कोलकाता : प्रेसिडेंसी जेल में सजा काट रहे कैदी रुमान खान उर्फ तुसी उर्फ निशात अमल के 16 नंबर सेल से जेल कर्मियों ने एक मोबाइल फोन जब्त किया. जेल के अधीक्षक गौतम मंडल ने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार रात को जेल के कैदियों के […]
कोलकाता : प्रेसिडेंसी जेल में सजा काट रहे कैदी रुमान खान उर्फ तुसी उर्फ निशात अमल के 16 नंबर सेल से जेल कर्मियों ने एक मोबाइल फोन जब्त किया. जेल के अधीक्षक गौतम मंडल ने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार रात को जेल के कैदियों के सेल की औचक जांच के दौरान रुमान खान नामक एक कैदी के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. यह मोबाइल फोन उसके पास कहां से आया, इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है. ज्ञात हो कि कई बार जेल के अंदर कैदियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर फेसबुक व व्हाट्सएैप में एक्टिव रहने का मामला सामने आ चुका है.