सोनोग्राफी में दिखे जुड़वा, जन्मा एक

परिवार ने लगाया बच्चा चोरी का आरोप, पूछा : आखिर कहां गया गर्भ से दूसरा बच्चा उत्तर हावड़ा के बांधाघाट स्थित धारा नर्सिंग होम की घटना हावड़ा : एक दंपती ने एक नर्सिंग होम पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया है. दंपती ने बताया कि अल्ट्रा सोनोग्राफी की रिपोर्ट में दो बच्चों के होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 8:24 AM
परिवार ने लगाया बच्चा चोरी का आरोप, पूछा : आखिर कहां गया गर्भ से दूसरा बच्चा
उत्तर हावड़ा के बांधाघाट स्थित धारा नर्सिंग होम की घटना
हावड़ा : एक दंपती ने एक नर्सिंग होम पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया है. दंपती ने बताया कि अल्ट्रा सोनोग्राफी की रिपोर्ट में दो बच्चों के होने की स्पष्ट जानकारी दी गयी थी लेकिन डिलिवरी के बाद एक ही बच्चा कैसे जन्मा, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. घटना उत्तर हावड़ा के बांधाघाट स्थित धारा नर्सिंग होम की है. नर्सिंग होम प्रबंधन का कहना है कि डिलिवरी में एक ही बच्चे का जन्म हुआ है, जबकि पैथालॉजी सेंटर का दावा है कि मां के गर्भ में दो बच्चे थे. इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. घटना की शिकायत मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से की गयी है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.
क्या है घटना : बेलगछिया के इ रोड की रहनेवाली गर्भवती महिला अंजू साव का इलाज डॉक्टर नंदिनी चक्रवर्ती की देखरेख में चल रहा था. डॉक्टर के निर्देश के अनुसार उसने लिलुआ स्थित एमसीकेवी हेल्थ केयर पैथोलॉजी सेंटर से अल्ट्रा सोनोग्राफी करायी. रिपोर्ट में बताया गया कि मां के गर्भ में दो बच्चे हैं.
डॉक्टर ने भी इसकी पुष्टि की. इस महीने की नौ तारीख को अंजू नर्सिंग होम में भरती हुई. पति सुखदेव के अनुसार, डॉक्टर ने उससे कहा कि सीजर करना होगा क्योंकि एक बच्चा उल्टा है. अंजू का सीजर किया गया लेकिन डॉक्टर चक्रवर्ती ने एक ही बच्चे के जन्म लेने की बात बतायी. दंपत्ति ने इसकी शिकायत नर्सिंग होम प्रबंधन से की. आरोप है कि प्रबंधन ने रिपोर्ट गलत होने की बात कहकर पैथोलॉजी सेंटर भेज दिया. सुखदेव वहां भी पहुंचा. पैथोलॉजी सेंटर में रिपोर्ट के सही होने का दावा किया गया.
किसने क्या कहा
डिलिवरी के पहले डॉ चक्रवर्ती ने कहा था कि गर्भ में दो बच्चे हैं. इस कारण उन्होंने सीजर करने की बात कही थी. सीजर के बाद डॉ ने कहा कि एक ही बच्चे का जन्म हुआ है. मैं अपनी शिकायत लेकर रोज भटक रहा हूं. कोई मेरी मदद नहीं कर रहा है.
सुखदेव साव, पति.
प्रसूता ने एक ही बच्चे को जन्म दिया है. अल्टा सोनोग्राफी रिपोर्ट पूरी तरह गलत है. मैंने सीजर के बाद प्रसूता के परिवारवालों‍ को काफी विश्वास दिलाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हैं. मैं एक डॉक्टर हूं. बच्चा चोरी करना मेरा काम नहीं है.
डॉ नंदिनी चक्रवर्ती.
मेरे पैथोलॉजी सेंटर की रिपोर्ट एकदम सही है. रिपोर्ट में मां के गर्भ में दो बच्चे ही थे. हमारे सेंटर में लापरवाही से काम नहीं किया जाता है. बच्चा कहां गया, इसका जवाब नर्सिंग होम दे.
डॉ कृष्णेंदु कयाल, प्रभारी, एमसीकेवी हेल्थ एंड मेडिकेयर सेंटर
धारा नर्सिंग होम एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम है. बेवजह इसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस नर्सिंग होम की अलग एक पहचान है. पैथोलॉजी सेंटर की रिपोर्ट पूरी तरह गलत है.
डॉ एमएम कयाल, मालिक, धारा नर्सिंग होम.
घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी है. जांच की जा रही है. दोषी होने पर कार्रवाई की जायेगी.
भवानी दास, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी.

Next Article

Exit mobile version