हाबरा में दामाद ने की सास की हत्या
आरोपी दामाद घटना के बाद से फरार कोलकाता : हाबरा के श्रीपुर इलाके में दामाद ने अपनी सास की छड़ से हमला कर हत्या कर दी. मृतका का नाम रीता पाल (55) बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी दमाद अभिजीत पाल फरार है. बताया जाता है कि हाबरा के कमरथुबा इलाके के रहनेवाले […]
आरोपी दामाद घटना के बाद से फरार
कोलकाता : हाबरा के श्रीपुर इलाके में दामाद ने अपनी सास की छड़ से हमला कर हत्या कर दी. मृतका का नाम रीता पाल (55) बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी दमाद अभिजीत पाल फरार है. बताया जाता है कि हाबरा के कमरथुबा इलाके के रहनेवाले अभिजीत पाल की कुछ माह पहले हाबरा के श्रीपुर की रहनेवाली मुनमुन पाल के साथ शादी हुई थी.
आरोप है कि अभिजीत पाल उसका किसी और के साथ संबंध रखने की शंका करता था, इसको लेकर पति और पत्नी के बीच प्राय: विवाद होता रहता था. कुछ माह पहले वह अपने मायके चली आयी थी. वह पत्नी से मिलने के लिए गुरुवार को ससुराल आया था. उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी छह दिन से घर पर नहीं है. उसकी पत्नी छह दिन से कहां गयी है, इसके बारे में उसने अपनी सास से बार-बार पूछा, लेकिन उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कह कर उसके सवाल को टाल गयी.
उसके प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर वह उत्तेजित हो उठा. उसने वहां पड़े एक लोहे की छड़ से उसकेसिर पर प्रहार किया. वह बेहोश होकर गिर गयी. उसके सिर पर गंभीर चोट आयी. हाबरा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की शिकायत हाबरा थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपी दामाद अभिजीत पाल की तलाश कर रही है.