11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने के चार बिस्कुट के साथ गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना जिला के स्वरूपनगर इलाके से बीएसएफ ने किया गिरफ्तार जब्त सोने के बिस्कुट की कीमत 12,49,002 रुपये कोलकाता : बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में होनेवाले तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के आइजी पीएसआर अंजनेलु की ओर से तस्करी व […]

उत्तर 24 परगना जिला के स्वरूपनगर इलाके से बीएसएफ ने किया गिरफ्तार
जब्त सोने के बिस्कुट की कीमत 12,49,002 रुपये
कोलकाता : बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में होनेवाले तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के आइजी पीएसआर अंजनेलु की ओर से तस्करी व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.
उपरोक्त दिशा-निर्देश के तहत लाखों रुपये मूल्य के सोना के बिस्कुट सहित एक व्यक्ति को दबोच पाने में बीएसएफ एक जवानों को सफलता हाथ लगी है. आरोपी का नाम शहाबुद्दीन सरदार बताया गया है. वह स्वरूपनगर थाना अंतर्गत हाकिमपुर के माझेरपाड़ा गांव का निवासी है. उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और सोने के चार बिस्कुट जब्त किये गये हैं, जिनका वजन करीब 492.55 ग्राम है. सोने के बिस्कुट की कीमत लगभग 12,49,002 रुपये बतायी गयी है.
हाकिमपुर बार्डर आउटपोस्ट अंतर्गत बीएसएफ की 76वीं बटालियन को मुखबिरों से पता चला कि स्वरूपनगर इलाके से सोने की तस्करी की जानेवाली है. सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया. बिठारी मार्केट के पास बीएसएफ के जवानों ने नजरदारी शुरू कर दी. शुक्रवार की सुबह लगभग 6.05 बजे बिठारी मार्केट इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देख कर बीएसएफ के जवानों ने उसे रोका और हिरासत में लिया. उसके कब्जे से सोने के चार बिस्कुट बरामद किये गये. आरोपी से प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे और जब्त सोना को कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.
3.19 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया
इस वर्ष 28 अप्रैल तक बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से सीमावर्ती इलाकों में चलाये अभियान के तहत लगभग 11.12 किलोग्राम सोना जब्त कर पाने में सफलता हाथ लगी है, जिसकी कीमत करीब 3,19,28,011 रुपये है. इस मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें