स्थानीय लोगों ने पांच संदेहास्पद लोगों को पीटा
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में शुक्रवार की सुबह पांच पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. यह घटना भांगड़ इलाके के माछीडांगा की है. सुबह आठ बजे के करीब पांच पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में टाटा सूमों में सवार होकर माछीडांगा गांव में पहुंचे जिन्हें देखते ही गांव के लोग भड़क गये. […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में शुक्रवार की सुबह पांच पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. यह घटना भांगड़ इलाके के माछीडांगा की है. सुबह आठ बजे के करीब पांच पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में टाटा सूमों में सवार होकर माछीडांगा गांव में पहुंचे जिन्हें देखते ही गांव के लोग भड़क गये. उन्होंने समझा कि वे तृणमूल के कार्यकर्ता हैं. इसके बाद नौ बजे के करीब इन लोगों को नतूनहाट के हाडोआ रोड के पास छोड़ दिया गया.
इन लोगों ने अपना परिचय कोलकाता पुलिस के जवान के रूप में दिया. हालांकि काशीपुर थाने की ओर से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार कई दिनों से इलाके में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की ओर से बमबारी की घटना को लेकर उत्तेजना का माहौल था जिसके बाद इन पांचों की संदेहास्पद स्थिति में यहां पहुंचने पर लोगों ने इनकी पिटाई कर दी.