घरेलू विवाद में पत्नी पर तेजाब फेंका
कोलकाता : घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी में तनाव इस कदर बढ़ गया कि पति ने पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक कर उसे जख्मी कर दिया. यह घटना दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना अंतर्गत पैलान बाजार में घटी. आरोपी पति का नाम तपन श्यामल है. वह पूर्व मेदिनीपुर के कांथी का रहनेवाला है. […]
कोलकाता : घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी में तनाव इस कदर बढ़ गया कि पति ने पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक कर उसे जख्मी कर दिया. यह घटना दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना अंतर्गत पैलान बाजार में घटी. आरोपी पति का नाम तपन श्यामल है. वह पूर्व मेदिनीपुर के कांथी का रहनेवाला है.
वह अपनी पत्नी मधु श्यामल के साथ चकराजमोल्ला गांव में भाड़े के घर में रहता था. दोनों के साथ बराबर झगड़ा होता था. शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी साथ ही पैलान बाजार आये थे, तभी अचानक उसका पति उस पर तेजाब फेंक कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी पत्नी को अस्पताल में भरती कराया. मधु ने अपने पति के खिलाफ विष्णुुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.