2000 करोड़ की लागत से लिलुआ में बनेगा औद्योगिक हब
गोशाला में 600 बीघा जमीन का हुआ है चयन जापानी कंपनी करेगी निवेश तीन बार पहुंची है टीम जे कुंदन हावड़ा : दो हजार करोड़ की लागत से लिलुआ की गोशाला में आैद्यौगिक हब बनने जा रहा है. जापानी कंपनी यहां निवेश करेगी. इसके लिए लिलुआ के गोशाला में 600 बीघा जमीन का चयन किया […]
गोशाला में 600 बीघा जमीन का हुआ है चयन
जापानी कंपनी करेगी निवेश तीन बार पहुंची है टीम
जे कुंदन
हावड़ा : दो हजार करोड़ की लागत से लिलुआ की गोशाला में आैद्यौगिक हब बनने जा रहा है. जापानी कंपनी यहां निवेश करेगी. इसके लिए लिलुआ के गोशाला में 600 बीघा जमीन का चयन किया गया है. पिछले कुछ महीनों में जापानी प्रतिनिधि व जापान के कांसुलेट जगह का परीक्षण करने पहुंच चुके हैं. हब बनाने के लिए हरी झंडी मिल गयी है. हावड़ा नगर निगम की देखरेख में पूरा काम किया जायेगा. आैद्यौगिक हब कब तक बन कर पूरा होगा, यह अब तक तय नहीं हुआ है, लेकिन काम की शुरुआत हो चुकी है. साइट ऑफिस बना दिया गया है. अगले कुछ ही दिनों में युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
काम के दौरान जापानी कंपनी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, इसके लिए नगर निगम की ओर से एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी के चेयरमैन एमएमआइसी वाणी सिंह राय हैं. इस कमेटी में स्थानीय पार्षद देव किशोर पाठक को भी रखा गया है. मालूम रहे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल व आैद्याैगिक हब बनाने की घोषणा चुनाव के पहले की थी. जगह की तलाश बहुत दिनों से चल रही थी, लेकिन जरूरत के अनुसार एक साथ जमीन नहीं मिल रही थी.
आखिरकार, लिलुआ की गोशाला में जमीन का चयन किया गया. यहां 600 बीघा जमीन पर हब बनाने का फैसला किया गया. जमीन की तलाशी खत्म होने के बाद तीन बार जापान से प्रतिनिधि इस जगह का मुआयना कर चुके हैं. उन्हें जगह भी पसंद आयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. काम की शुरूआत होने पर जापान से आने वाले प्रतिनिधियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है. गोशाला तक जाने वाली सभी सड़कों को चौड़ा व दुरूस्त किया जा रहा है.
साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग छह को भी गोशाला से जोड़ा जायेगा, ताकि दमदम हवाइअड्डे से आनेवाले जापानी प्रतिनिधि बिना किसी परेशानी के गोशाला पहुंच जायें. जानकारी के अनुसार, सलकिया के धरमूतल्ला लेन से मतवाला चौरास्ता तक सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जा रही है. जीटी रोड से गोशाला तक जानेवालीं सड़कों को भी ठीक किया जा रहा है. पिछले महीने जापानी कांसुलेट यहां पहुंचे थे व काम का जायाजा लिया था. बताया जा रहा है कि इस आैद्यौगिक हब के खुलने के बाद हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
600 बीघा जमीन मेरे वार्ड 65 नंबर के अंतर्गत है. मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती की देख-रेख में कामकाज किया जा रहा है. गोशाला तक आनेवाले सभी मार्गों को ठीक किया जा रहा है. इस हब के खुलने पर निश्चित तौर पर यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. निगम की ओर से कमेटी गठित की गयी है. निवेशक को परेशानी होने पर वह हम सबों से संपर्क कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का आदेश है कि किसी भी हालत में निवेशकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. देव किशोर पाठक, पार्षद, वार्ड नंबर-65.