माइनॉरिटी के छात्रों को इंजीनियरिंग व फार्मा कोर्स में दाखिले का अवसर

कोलकाता : एसोसिएशन ऑफ माइनॉरिटी प्रोफेशनल एकेडमिक इंस्टीट्यूट (अम्पाई) की ओर से 14 मई को सुबह इंजीनियरिंग व फार्मा कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन इंट्रेंस परीक्षा होगी, जिसमें केवल 60 फीसदी अंक पानेवाले छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले का अवसर मिलेगा. यह केवल उन छात्रों के लिए है, जो अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 8:47 AM
कोलकाता : एसोसिएशन ऑफ माइनॉरिटी प्रोफेशनल एकेडमिक इंस्टीट्यूट (अम्पाई) की ओर से 14 मई को सुबह इंजीनियरिंग व फार्मा कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन इंट्रेंस परीक्षा होगी, जिसमें केवल 60 फीसदी अंक पानेवाले छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले का अवसर मिलेगा. यह केवल उन छात्रों के लिए है, जो अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हैं तथा इस वर्ष की पश्चिम बंगाल कामन इंट्रेस टेस्ट परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं.
यह जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विद्युत मजूमदार (संयोजक, सीईई-अम्पाई-2017-प.बं) व अम्पाई के सचिव सरदार सोहन सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड में रह कर बी टेक व बी फॉर्मा की तैयारी कर रहे उन छात्रों के लिए भी कॉमन इंट्रेंस की परीक्षा एक मौका है. वे अच्छी रैंकिंग लाकर वे पश्चिम बंगाल के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं. इस वर्ष सीईई-अम्पाई की इंट्रेंस की परीक्षा बिहार व झारखंड (रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पटना और पूर्णिया) उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल (कोलकाता, उत्तर 24 परगना, नदिया, हावड़ा, खड़गपुर, आसनसोल, दुर्गापुर और मालदा), उत्तर बंगाल, व पूर्वी भारत (गुवाहाटी, आगरतल्ला व सिलीगुड़ी) समेत देशभर के 21 सेंटरों में आयोजित की गयी है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करनेवालों में सरदार सोहन सिंह (सचिव-अम्पाई), इमरान जाकी (मानद सचिव, सेंट स्टीफेन स्कूल कोलकाता), फादर देवराज फर्नेंडिस (प्रधानाध्यापक सेंट एंटोनी हाइस्कूल, कोलकाता व द हेरर्ल्ड के संपादक), एंजेलिना मेंटोस (कैथोलिक एसोसिएशन ऑफ बंगाल की संरक्षक), सरदार जगमोहन सिंह गिल (महासचिव सह इंचार्ज, सिख मिशन पूर्वी भारत धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर व महासचिव पंजाबी सहित सभा, कोलकाता) आदि शामिल थे. ऑनलाइन फॉर्म भरनेवाले छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करनेवाले डिमांड ड्राफ्ट AMPAI payble at Kolkata नाम व पते के साथ बनायें.

Next Article

Exit mobile version