दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
कोलकाता : एक मत्स्य पालन केंद्र पर दखल को लेकर उसके मालिक ममुताजुल गाजी पर शनिवार रात उसके पड़ोसी उष्मानुर मंडल व उसके साथियों ने भुजाली से जनलेवा हमला किया. उसके सिर और कंधे में गंभीर चोट आयी हैं. यह घटना अशोकनगर थाना के कमारपुर इलाके की है. घटना के विरोध में नाराज स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह मुख्य आरोपी उष्मानुर मंडल, उसके भाई और रिश्तेदारों के घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी.
दमकल के एक इंजन व विशाल पुलिस बल ने पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने उष्मानुर मंडल के दो साथियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उष्मानुर घटना के बाद से फरार है. बताया जाता है कि मुमताजुल गाजी ने अपने घर के नजदीक एक मत्सय पालन केंद्र में हाइब्रिड मांगुर मछली का पालन आरंभ किया था. उक्त मत्सय पालन केंद्र के दखल को लेकर ममुताजुल और उष्मानुर मंडल के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था.
आरोप है कि शनिवार रात उष्मानुर और उसके साथियों ने ममुताजुल पर हमला किया. उसके सिर और कंधे मे गंभीर चोट आयी है. उसे हाबरा अस्पताल से आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. घटना के बाद रविवार को स्थानीय लोग उग्र हो गये. घटना के बाद से उष्मानुर व उसके परिवार के लोग घर से फरार हैं. नाराज लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर आग को बुझाया. तनाव के मद्देनजर इलाके में पुलिस पिकैट बैठाया गया है.