विमान संभालेंगे दायित्व

विदेश दौरा. जर्मनी रवाना हुए माकपा सचिव सूर्यकांत कोलकाता : कुछ दिनों के लिए माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य विमान बसु अस्थायी तौर पर माकपा राज्य कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. वजह यह है कि माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा रविवार को विदेश सफर के लिए रवाना हुए हैं. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 8:53 AM
विदेश दौरा. जर्मनी रवाना हुए माकपा सचिव सूर्यकांत
कोलकाता : कुछ दिनों के लिए माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य विमान बसु अस्थायी तौर पर माकपा राज्य कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. वजह यह है कि माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा रविवार को विदेश सफर के लिए रवाना हुए हैं. वह हेडलबर्ग विश्वविद्यालय के राष्ट्रविज्ञान विभाग के आमंत्रण पर जर्मनी गये हैं.
वहां उन्हें ‘आॅन गवर्निंग इंडिया’ विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप के दौरान भाषण देना है. इसके अलावा बर्लिन के भी कई कार्यक्रमों में उनके शिरकत करने की बात है. नौ मई को वह भारत लौटेंगे. ऐसे में आठ मई तक पार्टी का कार्य विमान बसु संभालेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी है.
सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ और सक्रिय होना होगा : विमान
कोलकाता : भाजपा और आरएसएस राज्य में धर्म के नाम पर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश में हैं. यह आरोप राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ वाममोरचा में शामिल घटक दलों को और सक्रिय होना होगा. सांप्रदायिक शक्तियां लोगों की मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश में हैं.
किसानों व श्रमिकों की रोजी-रोटी पर संकट बना हुआ है. बंटवारे की राजनीति कर लोगों की समस्याओं पर से ध्यान हटाना ही उनका मकसद है. इसके खिलाफ वामपंथी आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है. श्री बसु ने कहा है कि वाममोरचा भांगड़ में आंदोलनरत किसानों का समर्थन करता है. असंतुष्ट किसानों की मांगों को लेकर भांगड़ जमीन, जीविका, वास्तुतंत्र व परिवेश रक्षा कमेटी की आठ मई को प्रस्तावित राजभवन अभियान में वाममोरचा भी शामिल होगा.

Next Article

Exit mobile version