80 हजार उम्मीदवार कहां से लायेगी भाजपा

पंचायत चुनाव. दिलीप घोष के बयान पर बिफरे पार्थ, पूछा कहा : सपने वही देखें, जो पूरे हों कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास हजार कार्यकर्ता नहीं हैं, वह पंचायत चुनाव में हर सीट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 8:38 AM
पंचायत चुनाव. दिलीप घोष के बयान पर बिफरे पार्थ, पूछा
कहा : सपने वही देखें, जो पूरे हों
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास हजार कार्यकर्ता नहीं हैं, वह पंचायत चुनाव में हर सीट पर उम्मीदवार देने की बात कर रही है. पंचायत चुनाव के लिए 80 हजार उम्मीदवारों की जरूरत है, क्या भाजपा के पास इतने कार्यकर्ता भी हैं, जो वह सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव होता कैसे है, कभी देखा है उन लोगों ने, जो इसकी बात कर रहे हैं. श्री चटर्जी ने भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा राज्य के सभी बूथों पर प्रतिरोध कमेटी का गठन करने जा रही है. राज्य के 80 हजार बूथों में अगर 20-20 लोग भी कमेटी में शामिल किये जायें, तो यह संख्या 16 लाख होगी. अब भाजपा के पास क्या इतने लोग हैं. इसलिए सपना वहीं देखना चाहिए, जो पूरे हों.
प्रदेश भाजपा के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बयानबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन उनकी बयानबाजी का कोई अर्थ नहीं है. श्री घोष द्वारा राज्य में मध्यावधि चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर सामने से कोई बुद्धिमान बात करे, तो उसका जवाब दिया जाये. वहीं, माकपा-कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले ही उनकी ताकत खत्म हो चुकी है और अब उनके कार्यकर्ता भाजपा की रैलियों में दिख रहे हैं. अगर वह उन्हें नहीं रोक पाये, तो आनेवाले दिनों में बंगाल में उनका अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा. वह केवल एक साइनबोर्ड बन कर रह जायेंगे. कांग्रेस व माकपा को ढूंढ़ने के लिए म्यूजियम में जाना होगा.
केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भाजपा
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जिस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियों को लेकर बयान दे रहे हैं, इससे प्रमाणित होता है कि एजेंसियां उनके कहने पर कार्य कर रही हैं. मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ही सारधा व नारदा कांड में तृणमूल कांग्रेस के और नेताओं की गिरफ्तारी होगी और फिर वह यहां पंचायत चुनाव में लोगों के सामने क्या मुंह लेकर जायेगी. उनके इस बयान पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि कब किस नेता की गिरफ्तारी होगी, यह प्रदेश भाजपा नेता कैसे जानते हैं?
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को सारधा व नारदा मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. श्री चटर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर यह कैसे संभव है. इससे यही प्रमाणित होता है कि यह एक राजनीतिक साजिश है, जिसके तहत तृणमूल नेताओं को फंसाया गया है.
भाजपा के भड़काने से हो रहे विवाद
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झड़पें भाजपा के भड़काने की वजह से हो रही हैं. भाजपा के समर्थक ही जान-बूझ कर तृणमूल समर्थकों के साथ वाद-विवाद कर रहे हैं, जिससे दोनों के बीच झड़प की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का विकास करने का प्रयास कर रही हैं और भाजपा उसे रोक रही है. वह इसमें सफल नहीं होगी. ममता बनर्जी हमेशा लोगों के साथ हैं.
वहीं, श्री घोष के विधानसभा चुनाव को मध्यावधि में कराने के संबंध में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि इस पर राजनीतिक दलों और सरकारों के बीच कोई चर्चा नहीं हुई और न ही निर्वाचन आयोग ने कोई चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि कैसे श्री घोष ने बिना इस मामले से जुड़े दूसरे कारकों को ध्यान में रखते हुए इस तरह की टिप्पणी की. ऐसा लगता है कि इस तरह की घोषणा के प्रभाव से वह वाकिफ नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version