एसएससी की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित

कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने मंगलवार को राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त व स्पोन्सर्ड हायर सेकेंडरी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रथम राज्य स्तरीय चयन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये. यह परीक्षा पिछले साल 4 दिसंबर को ली गयी थी. इसके आधार पर व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद प्रथम चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 8:42 AM
कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने मंगलवार को राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त व स्पोन्सर्ड हायर सेकेंडरी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रथम राज्य स्तरीय चयन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये. यह परीक्षा पिछले साल 4 दिसंबर को ली गयी थी.
इसके आधार पर व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद प्रथम चरण में ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए लगभग 5,000 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
यह जानकारी स्कूल सर्विस कमीशन के चेयरमैन सुबीरेश भट्टाचार्य ने दी.कमीशन चेयरमैन ने बताया कि प्रथम राज्यस्तरीय चयन परीक्षा के नतीजे काफी आशाजनक हैं. कई परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक हासिल किये हैं. कमीशन की वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकते हैं. वह जन्म तिथि व 14 अंकों का रोल नंबर डालकर अपने नतीजे देख सकते हैं. भरती प्रक्रिया मेधा के आधार पर शुरू होगी. मेधा सूची शीघ्र ही जारी की जायेगी. सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में प्रथम चरण में उच्च माध्यमिक श्रेणी में पहले 5,000 असिस्टेंट टीचर की नियुक्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version