कल बुद्धिजीवियों संग तृणमूल की सभा

कोलकाता : भाजपा का जवाब देने के लिए अब तृणमूल कांग्रेस ने भी बुद्धिजीवियों को लेकर सभा करने का आह्वान किया है. पांच मई को कलकत्ता यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट हॉल में इस सभा का आयोजन किया जायेगा. इस सभा का आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबोध सरकार व निर्वेद राय ने विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:07 AM
कोलकाता : भाजपा का जवाब देने के लिए अब तृणमूल कांग्रेस ने भी बुद्धिजीवियों को लेकर सभा करने का आह्वान किया है. पांच मई को कलकत्ता यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट हॉल में इस सभा का आयोजन किया जायेगा. इस सभा का आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबोध सरकार व निर्वेद राय ने विशेष निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल दौरे के दौरान महानगर के महाजाति सदन में बुद्धिजीवियों के साथ सभा की थी. भाजपा के इस रणनीति का जवाब देने के लिए अब तृणमूल द्वारा बुद्धिजीवियों व विशिष्ट लोगोंं को लेकर सभा आयोजित करने का फैसला किया है.
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इसे भाजपा को काउंटर जवाब देने की बात से इनकार कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस की इस सभा में अरिंदम शील, द्विजेन गांगुली, तुषार शील सहित टॉलीवुड के अभिनेता व अभिनेत्री भी उपस्थित रहेंगे.
इस संबंध में वेस्ट बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन की महासचिव बैशाखी बंद्योपाध्याय ने बताया कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि किस प्रकार से सांप्रदायिक शक्तियों को बंगाल में फैलने से रोका जाये. इस सभा में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बक्शी, उपाध्यक्ष मुकुल राय व प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी भी उपस्थित रहेंगे. इस संबंध में प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह सभा भाजपा को जवाब देने के लिए नहीं है. हमारी लड़ाई सांप्रदायिकता के खिलाफ है. बंगाल में सांप्रदायिक शक्तिओं के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए इस सभा का आयोजन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version