आज निष्पक्ष नहीं है मीडिया : ममता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि संवादमाध्यम लोकतंत्र का एक बेहद मजबूत स्तंभ है, पर वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के कारण मीडिया न तो निष्पक्ष है आैर न ही प्रभावी ढंग से काम कर पा रहा है. तीन मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि संवादमाध्यम लोकतंत्र का एक बेहद मजबूत स्तंभ है, पर वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के कारण मीडिया न तो निष्पक्ष है आैर न ही प्रभावी ढंग से काम कर पा रहा है. तीन मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र को एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.
कलम तलवार से भी शक्तिशाली है. यहां तक कि टेलिविजन चैनल आैर डिजिटल मीडिया पूरे भारत आैर दुनिया भर में संचार के शक्तिशाली माध्यम बन गये हैं. अपने बयान में मुख्यमंत्री कहती हैं कि आजकल हमारे देश में यह देखा जा रहा है कि राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मीडिया पूरी तरह से निष्पक्ष आैर प्रभावी भूमिका नहीं निभा पा रहा है.
लोकांत्रिक व्यवस्था में यह लोगों को स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री आह्वान करती हैं कि प्रेस की स्वतंत्रता बनी रहनी चाहिए. खबर हमेशा निष्पक्ष आैर निर्भिक होनी चाहिए. जिससे पाठक/दर्शक/ इंटरनेट व्यवहार करनेवालों के साथ न्याय हो सके. यही स्वतंत्रता है. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रेस व मीडिया को बधाई देते हैं, ताकि वह अपना सर ऊंचा रख सकें आैर अपने पेशे पर गर्व कर सकें.