बड़ाबाजार से व्यापारी अगवा, फिरौती मांगी
कोलकाता : बड़ाबाजार से एक व्यापारी के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. अपहर्ताओं ने फिरौती की राशि नहीं मिलने पर व्यापारी को जान से मार देने की धमकी दी है. इस सिलसिले में अपहृत व्यापारी के पिता की ओर से जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार, […]
कोलकाता : बड़ाबाजार से एक व्यापारी के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. अपहर्ताओं ने फिरौती की राशि नहीं मिलने पर व्यापारी को जान से मार देने की धमकी दी है. इस सिलसिले में अपहृत व्यापारी के पिता की ओर से जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय व्यापारी के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह पोस्ता इलाके के मल्लिक स्ट्रीट में रहते हैं. 21 अप्रैल से ठंठनियां कालीबाड़ी के पास से उनका बेटा लापता है. उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है. पिता ने पहले जोड़ासांको थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. घटना के दो दिन बाद परिवार के सदस्यों के पास अलग-अलग नंबर से अज्ञात व्यक्तियों के फोन आये. सात लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी. यह राशि नहीं देने पर अपहृत व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी.
इस घटना के बाद बुधवार को पिता ने फिर जोड़ासांको थाना पहुंचकर बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने पुलिस को अपहर्ताओं के चार अलग-अलग मोबाइल नंबर दिये हैं. पुलिस का कहना है कि अपहृत व्यापारी की किसी से रंजिश थी या नहीं. इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस को मिले मोबाइल नंबर की जानकारी भी जुटायी जा रही है.शीघ्र ही अपहर्ता पुलिस के शिकंजे में होंगे.